Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हर भारतीय का लक्ष्य होना चाहिए 'विकसित भारत'... नीति आयोग की बैठक में PM ने कहा- टीम इंडिया की तरह काम करें सरकारें

हर भारतीय का लक्ष्य होना चाहिए 'विकसित भारत'... नीति आयोग की बैठक में PM ने कहा- टीम इंडिया की तरह काम करें सरकारें

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए।"

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 24, 2025 14:35 IST, Updated : May 24, 2025 14:35 IST
नीति आयोग
Photo:FILE नीति आयोग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार और राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। पीएम नीति आयोग की 10वीं शाषी परिषद की बैठक में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के टॉप निकाय शासी परिषद की 10वीं बैठक शनिवार को नई दिल्ली में शुरू हुई है। इस बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ है। नीति आयोग की शीर्ष इकाई शासी परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं। पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पहली बड़ी बैठक है।

विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत विकसित होगा। यह इसके 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों को अपने-अपने यहां सभी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप कम-से-कम एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करनी चाहिए।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक राज्य : एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन’ का टार्गेट लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इससे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में आस-पास के शहरों के विकास का रास्ता साफ होगा।’’

भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए।" बयान के मुताबिक, इस बैठक के लिए राज्यों से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ स्थानीय वास्तविकताओं पर आधारित साहसिक, दीर्घकालिक और समावेशी 'दृष्टि पत्र' तैयार करने को कहा गया है। इनमें समयबद्ध लक्ष्य तय किए जाने चाहिए। परिषद की पूर्ण बैठक आमतौर पर हर साल होती है और पिछले साल यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement