Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आईटी कंपनी Wipro से भी ज्यादा है इस मंदिर की आय, सिर्फ लड्डू से होती है हर रोज 1 करोड़ की कमाई

आईटी कंपनी Wipro से भी ज्यादा है इस मंदिर की आय, सिर्फ लड्डू से होती है हर रोज 1 करोड़ की कमाई

तिरुमाला के प्राचीन भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के संचालन बोर्ड ने 2022-23 के सालाना बजट में 3,096.40 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 17, 2022 19:56 IST
Tirumala Tirupati Devasthanams - India TV Paisa
Photo:FILE

Tirumala Tirupati Devasthanams 

Highlights

  • तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीडीडी) ने बृहस्पतिवार को 2022-23 का बजट पेश किया
  • 2022-23 के सालाना बजट में 3,096.40 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया है
  • ‘लड्डू प्रसादम’ की बिक्री से 365 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है

तिरुपति। क्या आपको पता है कि देश की अग्रणी आईटी कंपनी Wipro जितना कमाती है, उससे अधिक आय दक्षिण भारत का तिरुपति मंदिर की है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीडीडी) ने बृहस्पतिवार को 2022-23 का बजट पेश किया। तिरुमाला के प्राचीन भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के संचालन बोर्ड ने 2022-23 के सालाना बजट में 3,096.40 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया है। 

बजटीय बैठक में अगले 12 महीने की वित्तीय योजना की समीक्षा के बाद टीटीडी बोर्ड के चेयरमैन वाई वी सुब्बा रेड्डी और कार्यकारी अधिकारी के एस जवाहर रेड्डी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बोर्ड ने वार्षिक बजट को मंजूरी दे दी है। मंदिर के सालाना राजस्व में से करीब 1,000 करोड़ रुपये पवित्र ‘हुंडी’ (दान-पात्र) में श्रद्धालुओं से मिलने का अनुमान है। 

राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में जमा पर ब्याज करीब 668.5 करोड़ रुपये रहेगा। इसी तरह विभिन्न टिकटों की बिक्री से 362 करोड़ रुपये और ‘लड्डू प्रसादम’ की बिक्री से 365 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है। इसके अलावा टीटीडी को लोगों के ठहरने के स्थान और मैरिज हॉल के किराये से 95 करोड़ और श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए बालों की बिक्री से 126 करोड़ रुपये के प्राप्त होने की उम्मीद है। सेवाएं प्रदान करने के एवज में कार्यबल को 1,360 करोड़ रुपये के भुगतान का अनुमान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement