Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हिंजेवाड़ी-पुणे मेट्रो का ट्रायल रन पूरा हुआ, जानें आम यात्रियों के लिए कब से शुरू होगी सेवा

हिंजेवाड़ी-पुणे मेट्रो का ट्रायल रन पूरा हुआ, जानें आम यात्रियों के लिए कब से शुरू होगी सेवा

इन्फोटेक पार्क में एक लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं। भारत में मेट्रो लाइन 3 मेट्रो रेल का पहला सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 05, 2025 11:33 IST, Updated : Jul 05, 2025 11:33 IST
Hinjewadi-Pune Metro
Photo:FILE हिंजेवाड़ी-पुणे मेट्रो

पुणे से हिंजेवाड़ी में राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी पार्क तक रोजाना आने-जाने वाले नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) ने मान-हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर तक के मेट्रो रेल के एक हिस्से का पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसका पहला ट्रायल रन मान डिपो से पीएमआर 4 स्टेशन तक सफलतापूर्वक पूरा हो गया। यह लगभग 23.3 किमी लंबे हिंजेवाड़ी–शिवाजीनगर कॉरिडोर का हिस्सा है। प्रोजेक्ट का 87% पूरा हो चुका है और बाकी का काम अंतिम चरण में है। आम यात्रियों के लिए इस मेट्रो रूट को मार्च 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।

जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति 

इस मेट्रो लाइन को शुरू होने का आम लोग बेस्रब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि सड़क पर जाम की समस्या दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि भूमि अधिग्रहण के मुद्दे और तकनीकी बाधाओं के कारण पहले काम में देरी हुई थी। 23.3 किलोमीटर का यह मार्ग लंबे समय से प्रतीक्षित है क्योंकि सड़क यातायात दिन-प्रतिदिन बदतर होता जा रहा है, जिससे आवागमन की समस्याएं और बढ़ रही हैं। 

मेट्रो लाइन 3 में कुल 23 स्टेशन होंगे

हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर तक मेट्रो लाइन 3 में कुल 23 स्टेशन होंगे और काम के लिए शहर से हिंजेवाड़ी आने-जाने वालों के लिए यात्रा का समय कम होगा। इन्फोटेक पार्क में एक लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं। मेट्रो लाइन 3 भारत में मेट्रो रेल का पहला सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल है। इसे पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड के नाम से टाटा और सीमेंस के संयुक्त उद्यम के ज़रिए विकसित किया जा रहा है। परियोजना का काम 25 नवंबर, 2021 को शुरू हुआ था। पीएमआरडीए मेट्रो रेल परियोजना को अब तक परियोजना के हिस्से के रूप में चार मेट्रो रेल मिल चुकी हैं। यात्री ले जाने की क्षमता एक हजार है और ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement