Sunday, July 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Union Bank of India को Q3 में हुआ जोरदार मुनाफा, नेट प्रॉफिट में 28% की उछाल, जानें कितना रहा

Union Bank of India को Q3 में हुआ जोरदार मुनाफा, नेट प्रॉफिट में 28% की उछाल, जानें कितना रहा

समीक्षाधीन तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कुल इनकम बढ़कर 31,375 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 29,137 करोड़ रुपये थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 28, 2025 7:39 IST, Updated : Jan 28, 2025 7:41 IST
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से आय भी बढ़कर 26,958 करोड़ रुपये हो गई।
Photo:FILE यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से आय भी बढ़कर 26,958 करोड़ रुपये हो गई।

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। सरकारी बैंक ने दिसंबर 2024 को खत्म तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) में 28 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। नेट प्रॉफिट में 4,604 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें बेहतर कोर आय का योगदान रहा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बैंक ने इससे एक साल पहले की समान तिमाही में 3,590 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कुल इनकम बढ़कर 31,375 करोड़ रुपये

खबर के मुताबिक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल इनकम बढ़कर 31,375 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 29,137 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ब्याज आय भी बढ़कर 26,958 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 25,163 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7,278 करोड़ रुपये की तुलना में ऑपरेशनल बेनिफिट बढ़कर 7,492 करोड़ रुपये हो गया।

शुद्ध एनपीए भी घटा

एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर, बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात एक साल पहले 4.8 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 3.8 प्रतिशत रह गया। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आखिर में 1.08 प्रतिशत से घटकर 0.8 प्रतिशत हो गया। हालांकि, टैक्स को छोड़कर कुल प्रावधान एक साल पहले की तिमाही के 1,748 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,599 करोड़ रुपये हो गए।

गैर-निष्पादित ऋणों पर प्रावधान कवरेज अनुपात 31 दिसंबर, 2024 को 93.42 प्रतिशत सुधर कर 31 दिसंबर, 2023 के आखिर में 92.54 प्रतिशत था। पूंजी पर्याप्तता अनुपात पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 15.03 प्रतिशत से बढ़कर 16.7 प्रतिशत हो गया। दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीनों के दौरान, बैंक ने विवेकपूर्ण आधार पर मानक अग्रिमों पर 545.70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement