Wipro Q4 result: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने चौथी तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में विप्रो के समेकित शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 26 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है। इससे यह 3,569.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,834.60 करोड़ रुपये रहा था। चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन से समेकित राजस्व 22,504.20 करोड़ रुपये पर लगभग फ्लैट रहा है। जबकि कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में सालाना आधार पर 1.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। विप्रो ने कहा है कि कंपनी के बोर्ड द्वारा 17 जनवरी 2025 को मंजूर हुआ 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी डिविडेंड माना जाएगा।
वित्त वर्ष 2025 में की दो बड़ी डील
विप्रो के सीईओ और एमडी श्रीनि पलिया ने कहा, “हमने वित्त वर्ष 2025 में दो बड़ी डील की हैं। यह लार्ज डील बुकिंग्स में एक बढ़ोतरी है और ग्रोथ हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमारा क्लाइंट सेटिस्फेक्शन स्कोर मजबूत हुआ है।" उन्होंने आगे कहा, "हमने अपनी वैश्विक प्रतिभा में और अपनी परामर्श और एआई क्षमताओं को मजबूत करने में भी निवेश करना जारी रखा है। चूंकि व्यापक आर्थिक अनिश्चितता के चलते ग्राहक सतर्क बने हुए हैं, इसलिए हम लगातार और लाभदायक विकास के लिए कमिटेड रहते हुए उनके साथ मिलकर काम करने पर फोकस्ड हैं।"
आईटी सर्विस सेगमेंट के रेवेन्यू में गिरावट
कंपनी के आईटी सर्विस सेगमेंट का रेवेन्यू 2,596.5 मिलियन डॉलर रहा है। इसमें तिमाही दर तिमाही 1.2 फीसदी और सालाना आधार पर 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी का चौथी तिमाही का मार्जिन 17.5 फीसदी पर रहा है। इसमें सालाना आधार पर 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चौथी तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर कमाई तिमाही आधार पर 6.2 फीसदी बढ़ी है। वहीं, सालाना आधार पर 25.8 फीसदी बढ़ी है।



































