Tuesday, May 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते शानदार 4G Smartphone

ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते शानदार 4G Smartphone

These are five best 4G Smartphone Under 5000 Rupees price band.

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: April 14, 2016 7:40 IST
4G under 5K: कम कीमत में अपने Smartphone को कीजिए अपग्रेड, ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते शानदार 4G मोबाइल- India TV Paisa
4G under 5K: कम कीमत में अपने Smartphone को कीजिए अपग्रेड, ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते शानदार 4G मोबाइल

नई दिल्‍ली। भारत में 4G नेटवर्क की शुरूआत के साथ ही स्‍मार्टफोन कंपनियां भी धड़धड़ 4G एलटीई तकनीक पर आधारित Smartphone बाजार में उतार रही हैं। यहां पर भी कस्‍टमर्स के रुझान को देखते हुए कंपनियों का फोकस सस्‍ते 4G Smartphone पर है। सिर्फ छोटी कंपनियां ही नहीं बल्कि बड़ी मोबाइल कंपनियां भी कम कीमत में 4जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर रही हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम कस्‍टमर चॉइस को ध्‍यान में रखते हुए 5000 रुपए से कम कीमत वाले ऐसे 4जी स्‍मार्टफोन पेश कर रही है जो कम कीमत के बावजूद फीचर्स के मामले में शानदार फोन हैं।

फीकॉम क्लू 630

अगर आप कम कीमत में बेहतरीन 4G Smartphone खरीदना चा‍हते हैं, तो मोबाइल निर्माता कंपनी फीकॉम का क्लू 630 एक बेहतरीन विकल्‍प है। इस फोन की कीमत 3,999 रुपए है। फीकॉम ने क्लू 630 की बिक्री के लिए ईकॉमर्स वेबसाइट स्‍नैपडील के साथ करार किया है। इस फोन की बैटरी 250 घंटे का स्‍टैंडबाइ टाइम देती है। Smartphone में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी दिया गया है। फीकॉम ने कम कीमत के बावजूद क्लू 630 में बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश की है। इसमें 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन को क्‍वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.1गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

जोलो एरा 4जी

भारतीय Smartphone निर्माता कंपनी जोलो की ओर से एरा 4जी एक बेहतर पेशकश है। जैसा कि नाम से जाहिर होता है कि यह वोएलटी सपोर्ट वाला 4जी फोन है। इस फोन की कीमत 4,777 रुपए है। फोन में 5 इंच का HD (720×1280 पिक्सल रेजल्यूशन) आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। वहीं स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे छोटे-मोटे खरोंच से बचाता है। इसमें 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और 32जीबी तक कार्ड सपोर्ट है। 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Smartphone under 5000

lenovo (2)IndiaTV Paisa

xolo (3)IndiaTV Paisa

zteIndiaTV Paisa

phicommIndiaTV Paisa

intex (4)IndiaTV Paisa

इंटेक्‍स एक्‍वा 4जी स्‍ट्रॉन्‍ग

इंटेक्स एक्वा 4G स्ट्रोंग Smartphone की सबसे ख़ास बात यह है कि यह आने वाले रिलायंस जिओ 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा। एक्वा 4G स्ट्रोंग स्मार्टफ़ोन में आपको 4-इंच का डिस्प्ले मिल रहा है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है। फोन में 1Ghz का क्वाड-कोर मीडियाटेकMT6735M प्रोसेसर और 768MB की रैम दी गई है। फ़ोन 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। फोन में 2MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है। बता दें कि स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा आपको 1700mAh क्षमता की बढ़िया बैटरी मिल रही है।

लेनोवो ए2010

ए2010 में 4.5-इंच का डिसप्ले है। लेनोवो का यह कम रेंज का 4G Smartphone लेनोवो ए2010 के नाम से फ्लिपकार्ट से 4,990 रुपए की कीमत में लिया जा सकता है। इसमें 1GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। यह 5.1 लॉलीपॉप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल रियर और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये स्मार्टफोन 4जी एलटीई तकनीक से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं।

जेडटीई ब्लेड क्यूलक्स

पिछले साल भी इस कंपनी ने कम बजट का 4G Smartphone लॉन्च किया था। मौजूदा समय में यह सबसे कम कीमत के 4जी फोन में से एक है। ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3,924 रुपए है। ये Smartphone 5.0 लॉलीपॉप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजल्यूशन 854×400 पिक्सल है। साथ ही 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 1.3GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर है और 1जीबी रैम है। फोन 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी और ये कार्ड सपोर्ट भी करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement