Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अब आप फीचर फोन से भी ले सकेंगे सेल्‍फी, इस कंपनी ने लॉन्‍च किया फ्रंट कैमरा वाला फोन

अब आप फीचर फोन से भी ले सकेंगे सेल्‍फी, इस कंपनी ने लॉन्‍च किया फ्रंट कैमरा वाला फोन

घरेलू फीचर फोन निर्माता कंपनी एडकॉम ने गुरुवार को अपना नया और अनोखा फीचर फोन ए1 सेल्‍फी को लॉन्‍च किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 20, 2018 18:46 IST
feature phone- India TV Paisa
Photo:FEATURE PHONE

feature phone

नई दिल्‍ली। घरेलू फीचर फोन निर्माता कंपनी एडकॉम ने गुरुवार को अपना नया और अनोखा फीचर फोन ए1 सेल्‍फी को लॉन्‍च किया है। यह नया फोन नई ए सिरीज के तहत पेश किया गया है, जिसमें सेल्‍फी कैमरा एक खास फीचर है। इस फोन की कीमत मात्र 790 रुपए है।

डुअल सिम फीचर वाले इस फोन में 1.8 इंच का डिस्‍प्‍ले और फ्रंट एवं रिअर कैमरा है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 1050 एमएएच की है।

एडकॉम इंडिया के कार्यकारी साहिब भाटिया ने कहा कि ए1 सेल्‍फी में दमदार बैटरी, बढि़या कैमरा और अच्‍छे फीचर्स के साथ सबसे महत्‍वपूर्ण चीज यह है कि इसकी कीमत बहुत ही किफायती है, जो हर किसी की रेंज में है।

ए सिरीज के अन्‍य बजट डिवाइसों में ए115, एक101, एक्‍स4 और ए111 शामिल हैं, जिनकी कीमत 500 रुपए से लेकर 800 रुपए के बीच है। इन फीचर फोन में ब्‍लूटूथ, जीपीआरएस, म्‍यूजिक और वीडियो प्‍लेयर, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी दिए गए हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement