Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अल्‍काटेल ने भारत में लॉन्‍च किया पिक्‍सी 4(7) टैबलेट, कीमत 3999 रुपए से शुरू

अल्‍काटेल ने भारत में लॉन्‍च किया पिक्‍सी 4(7) टैबलेट, कीमत 3999 रुपए से शुरू

अल्‍काटेल ने बाजार में नया टैबलेट लॉन्‍च कर दिया है। यह टैबलेट बाजार में पिक्‍सी 4(7) के नाम से आया है। कंपनी ने इस टैबलेट के दो वर्जन लॉन्‍च किए हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 23, 2017 03:51 pm IST, Updated : May 23, 2017 03:51 pm IST
अल्‍काटेल ने भारत में लॉन्‍च किया पिक्‍सी 4(7) टैबलेट, कीमत 3999 रुपए से शुरू- India TV Paisa
अल्‍काटेल ने भारत में लॉन्‍च किया पिक्‍सी 4(7) टैबलेट, कीमत 3999 रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। फ्रांस की कंपनी अल्‍काटेल ने भारतीय बाजार में नया टैबलेट लॉन्‍च कर दिया है। यह टैबलेट भारतीय बाजार में पिक्‍सी 4(7) के नाम से आया है। कंपनी ने इस टैबलेट के दो वर्जन लॉन्‍च किए हैं, पहला है पिक्‍सी 4(7) 4जी, जिसकी कीमत 6999 रुपए है। वहीं दूसरा है पिक्‍सी 4(7) वाइफाई, जिसकी कीमत 3999 रुपए है।

कंपनी ने इस टैबलेट को भारत में बेचने के लिए ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट के साथ एक्‍सक्‍लूसिव बिक्री करार किया है। इसी साइट पर यह फोन बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। कंपनी के मुताबिक कम कीमत होने के बावजूद ये टैबलेट पूरी तरह फीचर पैक्‍ड हैं, और आम जरूरतों के साथ ही एंटरटेनमेंट का भी खास जरिया है। यह भी पढ़ें : अल्‍काटेल ने भारत में लॉन्‍च किया पिक्‍सी 4 (6) स्‍मार्टफोन, कीमत 9,100 रुपए

ये हैं इसके स्‍पेसिफिकेशंस

टैबलेट के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो अल्काटेल पिक्सी 4 (7) 4जी में 7 इंच का टीएफटी कैपेस्टिव स्क्रीन है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 600×1024 पिक्सल है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट 1 जीबी रैम से लैस है। पिक्सी 4 (7) 4जी में 16 जीबी की स्टोरेज है। यूजर के पास इस स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी मिलेगा। टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह भी पढ़ें : अल्‍काटेल ने पेश किया 4 कैमरे वाला स्‍मार्टफोन Flash, रफ्तार के लिए इसमें है 10 कोर वाला प्रोसेसरॉ

तस्‍वीरों में देखिए किन स्‍मार्टफोन्‍स से है Xiaomi Mi 5 का मुकाबला

Mi5 Competition

Mi-5IndiaTV Paisa

iphoneIndiaTV Paisa

s6IndiaTV Paisa

moto (1)IndiaTV Paisa

one-plusIndiaTV Paisa

nexusIndiaTV Paisa

अब बात की जाए अल्‍काटेल पिक्‍सी 4(7) वाई-फाई की। इस टैबलेट में 4जी के मुकाबले कम फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में 7 इंच की एचडी स्क्रीन है। इसका रिजोल्‍यूशन 600×1024 पिक्सल है। यह टैबलेट 1 जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 8 जीबी की है। यूजर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 32 जीबी तक बढ़ा सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2300 एमएएच की बैटरी है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement