Wednesday, May 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Coolpad ने घटा दी Note 3 के दाम, डिस्काउंट के बाद कीमत 8499 रुपए

Coolpad ने घटा दी Note 3 के दाम, डिस्काउंट के बाद कीमत 8499 रुपए

Chinese mobile company cuts price of coolpad note 3 by 500 rupees. Now it is available at 8,499 rupees.

Surbhi Jain Surbhi Jain
Published on: May 03, 2016 13:37 IST
Coolpad ने घटा दी Note 3 के दाम, डिस्काउंट के बाद कीमत 8499 रुपए- India TV Paisa
Coolpad ने घटा दी Note 3 के दाम, डिस्काउंट के बाद कीमत 8499 रुपए

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Coolpad ने अपने बजट स्मार्टफोन कूलपैड नोट 3 की कीमत 500 रुपए घटा दीं हैं। कंपनी की ओर से घटी कीमत के बाद यह फोन अब 8,499 रुपए में खरीद सकते हैं। कूलपैड ने नोट 3 को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई थी। यह फोन यूजर्स केवल ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

क्या हैं कूलपैड नोट 3 के फीचर्स

कूलपैड नोट 3 में 5.5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इस फोन में 1.3 GHz का ऑक्टा कोर मीडियाटेक 6753 प्रोसेसर है साथ ही इसमें 3GB RAM है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में फोटोग3आफी के 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गाया है।

तस्वीरों में देखे सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

Swipe-Konnect-3IndiaTV Paisa

Kenxinda-K528IndiaTV Paisa

spice-full-touch-mi-347IndiaTV Paisa

intex-aqua-r3IndiaTV Paisa

Micromax-Bolt-S301IndiaTV Paisa

Celkon-A9-PlusIndiaTV Paisa

karbonn-ai-plus-champIndiaTV Paisa

lava-Iris-310IndiaTV Paisa

intex-aqua-t2IndiaTV Paisa

celkon-campus-a35kIndiaTV Paisa

कूलपैड नोट 3 में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 3000 एमएएच पावर की बैटरी है। इस फोन के डायमेंशन 151.00 x 77.00 x 9.30 एमएम हैं और इसका बजन 155 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस डुअल सिम स्मार्टफोन में वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, FM, 3G, 4G जैसे फीचर्स हैं। इसमें प्रोक्सिमिटी सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर भी है। कंपनी के सीईओ सईद तजाउद्दिन का कहना है कि यह फोन ग्राहकों के लिए बीच बेहद लोकप्रिय है और डिस्काउंट कंपनी की ओर से उभोक्ताओं के लिए एक गिफ्ट है।

यह भी पढ़ें- समर वेकेशन में एंटरटेनमेंट के लिए खास हैं ये टैबलेट

यह भी पढ़ें-Tablet Arena: ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स, जानिए क्‍या हैं इनके शानदार फीचर्स और कैसी है परफॉर्मेंस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement