Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई साल की पहली स्‍मार्टफोन सेल, 2018 मोबाइल बोनांजा में हजारों के डिस्‍काउंट

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई साल की पहली स्‍मार्टफोन सेल, 2018 मोबाइल बोनांजा में हजारों के डिस्‍काउंट

2017 में नया फोन नहीं खरीद पाए तो काई बात नहीं, क्‍योंकि फ्लिपकार्ट 2018 की शुरूआत में साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो चुकी है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : Jan 03, 2018 05:32 pm IST, Updated : Jan 03, 2018 05:32 pm IST
Smartphone- India TV Paisa
Smartphone

नई दिल्‍ली। 2017 में नया फोन नहीं खरीद पाए तो काई बात नहीं, क्‍योंकि फ्लिपकार्ट 2018 की शुरूआत में साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इसे 2018 मोबाइल बोनांज़ा सेल का नाम दिया है। यह सेल 3 से 5 जनवरी के बीच इस सेल में शाओमी का Mi A1, गूगल पिक्‍सल 2 और पिक्‍सल 2 XL, मोटो G5 प्‍लस, रेडमी नोट 4, लेनोवो के5 नोट और सैमसंग गैलेक्‍सी एस7 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। महंगे स्‍मार्टफोन के अलावा यहां कई सस्‍ते 4जी स्मार्टफोन सस्ते में उपलब्ध होंगे। फ्लिपकार्ट की ओर से मात्र 149 रुपए में बायबैक गारंटी ऑफर भी मिलेगा। वहीं कंपनी की नो कॉस्‍ट ईएमआई स्‍कीम और आकर्षक एक्‍सचेंज ऑफर भी शामिल है।

फ्लिपकार्ट 2018 मोबाइल बोनांज़ा सेल में सबसे पहले बात करते हैं शाओमी के मी ए1 की। यहां यह फोन 12,999 रुपए में बेचा जाएगा। जबकि इसका एमआरपी 13999 रुप एहै। गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी। जबकि इसकी कीमत 61,000 रुपए से शुरू होती है। इस ऑफर में एचडीएफसी क्रेडिट के ईएमआई विकल्प चुनने पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट भी शामिल है। पिक्सल 2 की सेल 3 जनवरी की रात से शुरू होगी।

सेल में मोटो जी5 प्लस (4 जीबी वेरिएंट) 9,999 रुपए में मिलेगा। शाओमी रेडमी नोट 4 भी 2,000 रुपये सस्ते में उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे। लेनोवो के5 नोट के 4 जीबी वेरिएंट को 11,481 रुपये में मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस7- 26,990 रुपए में, मोटो सी प्लस का 2 जीबी वेरिएंट- 5,999 रुपए में, पैनासोनिक एलुगा ए3 का 3 जीबी वेरिएंट- 6,999 रुपए में, असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी डुअल कैमरा- 13,981 रुपए में, पैनासोनिक रे एक्स का 3 जीबी वेरिएंट- 6,981 रुपए में मिलेगा। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement