Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, फुजीफिल्म ने भारत में लॉन्च की मिररलेस कैमरों की नई रेंज

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, फुजीफिल्म ने भारत में लॉन्च की मिररलेस कैमरों की नई रेंज

फुजीफिल्म ने सोमवार को अपनी प्रमुख एक्स सीरीज रेंज मिररलेस डिजिटल कैमरों में फुजीफिल्म एक्स-ई 4 को लॉन्च किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 09, 2021 16:27 IST
फोटोग्राफी के शौकीनों...- India TV Paisa
Photo:FUJIFILM

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, फुजीफिल्म ने भारत में लॉन्च की मिररलेस कैमरों की नई रेंज

नई दिल्ली। फुजीफिल्म ने सोमवार को अपनी प्रमुख एक्स सीरीज रेंज मिररलेस डिजिटल कैमरों में फुजीफिल्म एक्स-ई 4 को लॉन्च किया। यह लैटेस्ट मॉडल कॉम्पैक्ट और हल्के डिजिटल कैमरों की एक्स-सीरीज का हिस्सा है। यह कंपनी की कलर रिप्रोडक्शन तकनीक के साथ बेहतर इमेज क्वालिटी प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

कंपनी के अनुसार, फुजीफिल्म एक्स-ई4 सीरीज के चौथी पीढ़ी के इमेज सेंसर और इमेज प्रोसेसिंग इंजन से लैस सभी मिररलेस डिजिटल कैमरों में सबसे कॉम्पैक्ट और हल्का है।

फुजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (इलेक्ट्रॉनिक इमेजिंग एंड ऑप्टिकल डिवाइस) के जनरल मैनेजर अरुण बाबू ने एक बयान में कहा, "हमारा एक्स-ई 4 एक हल्का और सबसे छोटा एक्स-माउंट कैमरा है जो किसी को भी इसे अपने आसपास रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।"

कॉम्पैक्ट -ए4 को एक क्लासिक बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें 26.1एमपी "एक्स-ट्रांस, सीमॉस 4" सेंसर और हाई-स्पीड एक्स प्रोसेसर 4 इमेज प्रोसेसिंग इंजन है।

फोटोग्राफिक अनुभव को और बढ़ाते हुए फुजीफिल्म ने आज दो नए लेंस - फुजीनॉन एक्सएफ 27 एमएम 2.8 आर डब्ल्यूआर और फुजीनॉन एक्सएफ 70-300 एमएम एफ 4-5.6 आर एलएम ओआईएस डब्ल्यूआर लॉन्च करने की घोषणा की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement