Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ शानदार डुअल कैमरे से लैस Honor 9 स्‍मार्टफोन, इसमें है 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज

लॉन्‍च हुआ शानदार डुअल कैमरे से लैस Honor 9 स्‍मार्टफोन, इसमें है 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज

चीन में Huawei के Honor ब्रांड ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 9 लॉन्च कर दिया है। Honor के नए हैंडसेट की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।

Manish Mishra
Published : Jun 13, 2017 08:51 am IST, Updated : Jun 13, 2017 08:51 am IST
लॉन्‍च हुआ शानदार डुअल कैमरे से लैस Honor 9 स्‍मार्टफोन, इसमें है 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज- India TV Paisa
लॉन्‍च हुआ शानदार डुअल कैमरे से लैस Honor 9 स्‍मार्टफोन, इसमें है 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज

नई दिल्‍ली। चीन में Huawei के Honor ब्रांड ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 9 लॉन्च कर दिया है। Honor के नए हैंडसेट की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। Honor 9 के तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,000 रुपए), 6GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपए) और 6 GB रैम/128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपए) है।

यह भी पढ़ें : Honor 8 पर मिल रही है 10,000 रुपए तक की भारी छूट, इसमें हैं 12MP के दो रियर कैमरे

Honor 9 का कैमरा है खास

Honor 9 की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल सेंसर (मोनोक्रोम के लिए) और 12 मेगापिक्सल सेंसर (आरGB के लिए) हैं जो अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और टू-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जबकि फ्रंट कैमरे से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया वाई7 प्राइम स्‍मार्टफोन, इसमें है एंड्रॉयड नॉगेट के साथ दमदार रैम

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor 9 में 5.15 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सेल) एलटीपीएस डिसप्‍ले है जिसकी पिक्सेल डेन्सिटी 428 पीपीआई है। स्मार्टफोन में Huawei का किरिन 960 प्रोसेसर है। डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor 9 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर Huawei की ईएमयूआई 5.1 स्किन दी गई है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। Honor 9 में 3200 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और यह USB टाइप-सी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3G, 4G VoLTE जैसे फीचर्स हैं। Honor 9 गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्‍ध होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement