Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इंफिनिक्स ने लॉन्‍च किया जीरो 5 स्मार्टफोन, ट्रिपल सिम, डुअल रियर कैमरे और 5.98 इंच के डिसप्‍ले से है लैस

इंफिनिक्स ने लॉन्‍च किया जीरो 5 स्मार्टफोन, ट्रिपल सिम, डुअल रियर कैमरे और 5.98 इंच के डिसप्‍ले से है लैस

ट्रांसियन होल्डिंग्‍स के ब्रांड इंफिनिक्स ने दुबई में अपना नया स्मार्टफोन इंफिनिक्स जीरो 5 नाम से लॉन्च कर दिया है। यह ए‍क ट्रिपल सिम स्‍मार्टफोन है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: November 15, 2017 12:07 IST
इंफिनिक्स ने लॉन्‍च किया जीरो 5 स्मार्टफोन, ट्रिपल सिम, डुअल रियर कैमरे और 5.98 इंच के डिसप्‍ले से है लैस- India TV Paisa
इंफिनिक्स ने लॉन्‍च किया जीरो 5 स्मार्टफोन, ट्रिपल सिम, डुअल रियर कैमरे और 5.98 इंच के डिसप्‍ले से है लैस

नई दिल्‍ली। ट्रांसियन होल्डिंग्‍स के ब्रांड इंफिनिक्स ने दुबई में अपना नया स्मार्टफोन इंफिनिक्स जीरो 5 नाम से लॉन्च कर दिया है। यह ए‍क ट्रिपल सिम स्‍मार्टफोन है। इंफिनिक्‍स जीरो 5 स्मार्टफोन के दो वैरिएंट्स हैं। 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत जहां 17,999 रुपए है वहीं 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। इंफिनिक्‍स जीरो 5 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। उल्‍लेखनीय है कि इंफिनिक्‍स ने जीरो 5 के तौर पर अपना तीसरा स्‍मार्टफोन पेश किया है। इससे पहले कंपनी इंफिनिक्‍स नोट 4 और नोट 4 प्रो लॉन्‍च कर चुकी है।

इंफिनिक्‍स जीरो 5 का कैमरा

इंफिनिक्‍स जीरो 5 में डुअल रियर कैमरा सैटअप है जो ऑप्टिकल जूम से लैस है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा है जिसमें डेप्थ सेंसिंग फीचर है। ये दोनों कैमरा मिलकर DSLR जैसा बोकेह इफेक्ट देते हैं। वहीं सेल्‍फी के लिए इसमें 16MP का सेंसर अपर्चर f/2.0 और LED फ्लैश के साथ है।

इंफिनिक्‍स जीरो 5 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

इंफिनिक्‍स जीरो 5 में 5.98 इंच का फुल HD JDI डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 2.6GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P25, माली- T880 GPU, 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले दो वैरिएंट्स हैं। इन दोनों ही वेरिएंट्स की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के पिछले भाग पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

इंफिनिक्‍स जीरो 5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी के XOS हमिंगबर्ड v3.0 पर आधारित है। इसमें 4350mAh क्षमता वाली नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो एक्सचार्ज टेक्नॉलॉजी के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ट्रिपल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2 और GPS + GLONASS आदि दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : वनप्‍लस 16 नवंबर को लॉन्‍च करेगी वनप्‍लस 5टी स्‍मार्टफोन, 21 से सिर्फ अमेजन प्राइम मैंबर खरीद पाएंगे फोन

यह भी पढ़ें : इंटेक्स ने लॉन्‍च किया ज्वेल 2 और लॉयन्स T1 स्‍मार्टफोन, कीमत 4999 रुपए से है शुरू

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement