Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जियो का शानदार ऑफर, Google Pixel 2 खरीदने पर हो रहा है 23000 रुपए का फायदा

जियो का शानदार ऑफर, Google Pixel 2 खरीदने पर हो रहा है 23000 रुपए का फायदा

गुगल के स्मार्टफोन Google Pixel 2 की मार्केट में कीमत 61,000 रुपए है, इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है और यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध है

Manoj Kumar Manoj Kumar @kumarman145
Published on: November 05, 2017 18:12 IST
जियो का शानदार ऑफर, Google Pixel 2 खरीदने पर हो रहा है 23000 रुपए का फायदा- India TV Paisa
जियो का शानदार ऑफर, Google Pixel 2 खरीदने पर हो रहा है 23000 रुपए का फायदा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की तरफ से iPhone 8 और iPhone X की प्री बुकिंग पर भारी कैशबैक के ऑफर के बाद अब गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL पर नया ऑफर लॉन्च किया गया है। जियो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रिलायंस डिजिटल या जियो डॉट काम के माध्यम से Google Pixel 2 फोन को खरीदने या Google Pixel 2 XL के प्री-ऑर्डर पर 22999 रुपए तक का लाभ दिया जाएगा।

जियो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑफर के तहत Google Pixel 2 स्मार्टफोन खरीदने या Google Pixel 2 XL का प्री ऑर्डर करने पर एक साल के लिए 9999 रुपए की कीमत का 750 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड फ्री वायस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा फोन को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI पर लेने पर 8,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। 5000 रुपए का अतीरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। कुल मिलाकर यह सभी लाभ 22999 रुपए तक पहुंच जाते हैं। जियो के मुताबिक मौजूदा जियो उपभोक्ताओं के साथ नए जियो उपभोक्ता इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

गुगल के स्मार्टफोन Google Pixel 2 की मार्केट में कीमत 61,000 रुपए है, इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है और यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध है, वहीं Google Pixel 2 XL की बात करें तो इसकी मार्केट वेल्यू 73000 रुपए है और इसमें भी 64 जीबी की स्टोरेज ही है। लेकिन यह सिर्फ दो कलर यानि ब्लैक और व्हाइट में ही उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement