Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ Meizu M5 स्मार्टफोन, 13MP कैमरा और 4G VoLTE से है लैस

लॉन्‍च हुआ Meizu M5 स्मार्टफोन, 13MP कैमरा और 4G VoLTE से है लैस

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने Meizu M5 स्‍मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 4G VoLTE और 13MP कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपए है।

Manish Mishra
Published on: May 15, 2017 17:04 IST
लॉन्‍च हुआ Meizu M5 स्मार्टफोन, 13MP कैमरा और 4G VoLTE से है लैस- India TV Paisa
लॉन्‍च हुआ Meizu M5 स्मार्टफोन, 13MP कैमरा और 4G VoLTE से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने अपना नया स्मार्टफोन Meizu M5 भारत में लॉन्च कर दिया है। 4G VoLTE और 13MP कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट टाटाक्लिकडॉटकॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन शैंपेन गोल्ड व ब्लू कलर वैरिएंट में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Flipkart पर सिर्फ 4,999 में मिल रहा है Sansui का ये 4G VoLTE स्‍मार्टफोन, 2GB रैम और एंड्रॉयड नूगा से है लैस

Meizu M5 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Meizu M5 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसकी पिक्सsल डेनसिटी 282ppi है। इसमें मीडियाटेक MT6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ माली T860 GPU का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम कार्ड स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का भी काम करेगा।

कैमरा और बैटरी

Meizu M5 में 3070 mAh की बैटरी है। Meizu का दावा है कि यह 66 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13MP का रियर कैमरा है। यह डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेल्फी कैमरे का सेंसर 5MP का है।

यह भी पढ़ें :सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगा स्मार्टफोन, इसराइल की कंपनी 2018 में लॉन्च करेगी नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी

Meizu M5 के कनेक्टिविटी फीचर्स

Meizu M5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल हैं। इसकाका डाइमेंशन 147.28×72.8×8 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम। फिंगरप्रिंट सेंसर को होम बटन में इंटिग्रेट किया गया है। दावा किया गया है कि यह मात्र 0.2 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक कर देगा। फोन में इंफ्रारेड, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, जायरोस्कोप और मैग्‍नेटोमीटर सेंसर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement