Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. realme ने सलमान खान को बनाया अपना ब्रांड एम्बैसडर, करेंगे रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो का प्रचार

realme ने सलमान खान को बनाया अपना ब्रांड एम्बैसडर, करेंगे रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो का प्रचार

नया रियलमी 6 मिडिल प्राइस सेगमेंट का स्मार्टफोन है। इसे पांच मार्च को पेश किया जाएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 26, 2020 13:33 IST
realme ropes in Salman Khan as brand ambassador- India TV Paisa

realme ropes in Salman Khan as brand ambassador

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि सलमान खान रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो का प्रचार करेंगे। रियलमी के उपाध्यक्ष एवं भारत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा कि सलमान खान को ब्रांड एम्बैसडर बनाने की वजह यह है कि देश के सभी क्षेत्रों में वह काफी लोकप्रिय हैं।

सलमान खान ने कहा कि रियलमी 6 श्रृंखला काफी स्टाइलिश है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में सफल रहेगी। कंपनी ने कहा है कि नया रियलमी 6 मिडिल प्राइस सेगमेंट का स्मार्टफोन है। इसे पांच मार्च को पेश किया जाएगा।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार 2019 में रियलमी दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन ब्रांड रहा। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में यह चौथे और वैश्विक बाजार में सातवें स्थान पर है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement