नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio से जुड़ी बड़ी खबर आई है। रिलायंस जियो ने बुधवार को अपने नए ऑल-इन-वन प्लांस की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि यह सभी नए प्लान जियो उपभोक्ताओं को 300 प्रतिशत अधिक लाभ प्रदान करेंगे। जियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि नए प्लान कंपनी के उस वादे के अनुरूप हैं, जो कम कीमत में बेहतर गुणवत्ता वाली सेवा का वादा करती है।
कंपनी ने बताया कि यह नए प्लान 6 दिसंबर, 2019 से प्रभावी होंगे और उसी दिन से इनकी बिक्री सभी मौजूदा टचप्वाइंट्स व ऑनलाइन शुरू होगी।
रिलायंस जियो ने बुधवार को जो नए प्लांस पेश किए हैं, वह पूर्व प्लांस की तुलना में लगभग 39 प्रतिशत महंगे हैं। हालांकि कंपनी का दावा है कि नए प्लांस उसके प्रतिस्पर्धी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के नए प्लांस की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ते हैं।
नए टैरिफ के मुताबिक, जियो उपभोक्ताओं को 84 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 555 रुपए खर्च करने होंगे, जिसमें उन्हें 1.5जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। यह पहले के 399 रुपए वाले प्लान की तुलना में 39 प्रतिशत महंगा है।
इसी प्रकार कंपनी ने 153 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 199 रुपए, 198 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 249 रुपए, 299 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 349 रुपए, 349 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 399 रुपए, 448 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 599 रुपए, 1699 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 2199 रुपए और 98 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 129 रुपए कर दी है।
199 रुपए वाले प्लान की वैधता अवधि एक माह (28 दिन) है और इसमें 1.5जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। यह प्लान अन्य कंपनियों के प्लान की तुलना में 25 प्रतिशत सस्ता है। अन्य कंपनियां इसी लाभ के साथ प्लान को लगभग 249 रुपए में दे रही हैं।