Sunday, May 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग का गैलेक्सी J5 800 रुपए हुआ सस्ता, स्नैपडील दे रही है डिस्काउंट

सैमसंग का गैलेक्सी J5 800 रुपए हुआ सस्ता, स्नैपडील दे रही है डिस्काउंट

स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी J5 स्मार्टफोन का दाम कम हो गया है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: July 12, 2016 19:22 IST
Price Cut: सैमसंग का गैलेक्सी J5 900 रुपए हुआ सस्ता, स्नैपडील दे रही है डिस्काउंट- India TV Paisa
Price Cut: सैमसंग का गैलेक्सी J5 900 रुपए हुआ सस्ता, स्नैपडील दे रही है डिस्काउंट

नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी J5 स्मार्टफोन का दाम कम हो गया है। भारत में गैलेक्सी J5 को 12,200 रुपए में कंपनी ने लॉन्च किया था, जो कि अब सिर्फ 11,290 रुपए रह गई है। यानी सैमसंग का गैलेक्सी J5 करीब 910 रुपए सस्ता हो गया है। इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील से खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी J5 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी J5 में 5.2-इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले सक्रीन है। फोन में 1.2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। साथ ही स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फोन में 3100mAh पावर की बैटरी दी गई है। शानदार फोटो खींचने के लिए इसमें 13 MP रियर और 5 MP फ्रंट कैमरा है।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

Samsung ने 1000 रुपए घटाई Galaxy On7 की कीमत

सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 की कीमत घटा दी है। कंपनी ने फोन की कीमत 10,990 रुपए से घटाकर 9,990 रुपए कर दी है। यानी सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। बाजार में फोन अभी दो कलर ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

Galaxy On7 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 में 5.5 इंच डिस्प्ले है जिसकी रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। अधिक बैकअप के लिए इसमें बैटरी 3000mAh लगाई गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ब्लूटूथ, GPS,3G, Wi-Fi 802 जैसे फीचर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement