Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग ने बड़ी एलईडी स्क्रीन 'द वॉल' पेश की, 3.5 करोड़ रुपए है शुरुआती कीमत

सैमसंग ने बड़ी एलईडी स्क्रीन 'द वॉल' पेश की, 3.5 करोड़ रुपए है शुरुआती कीमत

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को अपना मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 'द वॉल' पेश किया।

Written by: India TV Tech Desk
Published : Dec 06, 2019 08:33 am IST, Updated : Dec 06, 2019 08:33 am IST
Samsung launches The Wall- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG.COM

Samsung launches The Wall

नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को अपना मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 'द वॉल' पेश किया। इसे 146 इंच, 219 इंच और 292 इंच की विशाल स्क्रीन के आकार में पेश किया गया, जिसकी कीमतें 3.5 करोड़ रुपए से 12 करोड़ रुपए है। सैमसंग इंडिया ने बयान में कहा कि इसे विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लगातार लग्जरी का अनुभव चाहते हैं। 

कंपनी ने कहा कि वह 'द वॉल' के लिए भारत में अत्यधिक अमीरों या एचएनआई को लक्ष्य करेगी। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनी का लक्ष्य 2022 तक द वॉल की 200 इकाइयां बेचने का है। सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपक्रम कारोबार) पुनीत सेठी ने कहा कि 2022 तक हमें द वॉल से सात करोड़ डॉलर या 498 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement