Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung 7 अगस्‍त को Note 10 सीरीज के साथ लॉन्‍च करेगी वायरलेस चार्जर, होगा कुछ खास

Samsung 7 अगस्‍त को Note 10 सीरीज के साथ लॉन्‍च करेगी वायरलेस चार्जर, होगा कुछ खास

नोट 10 सीरीज स्मार्टफोन के एक्सीनॉस 9820 चिपसेट पर रन करने की संभावना है और इसमें 12जीबी की रैम हो सकती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jul 09, 2019 12:11 pm IST, Updated : Jul 09, 2019 12:11 pm IST
Samsung may launch wireless charger along with Note 10- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG GALAXY NOTE 10

Samsung may launch wireless charger along with Note 10

सियोल। साउथ कोरिया की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्‍सी नोट 10 सीरीज के साथ एक नया वायरलेस चार्जर भी लॉन्‍च करने की तैयारी में जुटी है। फोन अरेना ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि सैमसंग के इस नए चार्जर ने यूएस फेडरल कम्‍युनिकेशंस कमीशन (एफसीसी) का सर्टिफ‍िकेशन प्रोसेस को वायरलेस चार्जिंग स्‍टैंड ईपी-एन5200 मॉडल नाम से पूरा कर लिया है।

कंपनी का मौजूदा फ्लैगशिप सपोर्ट फास्‍ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 है, जो 12वाट का अधिकतम आउटपुट देता है, जबकि आने वाला नया वायरलेस चार्जिंग स्‍टैंड ईपी-एन5200 20वाट की आउटपुट पावर दे सकता है।

शंघाई में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में सैमसंग ने 45 वाट पीडी सॉल्‍यूशन का प्रदर्शन किया था, जो नई नोट रेंज को फास्‍टर वायर्ड चार्जिंग स्‍पीड के लिए सपोर्ट प्रदान करेगा। सैमसंग अपनी नोट 10 सीरीज को 7 अगस्‍त को लॉन्‍च करेगी। रेगुलर नोट 10 में 6.28 इंच का डिस्‍प्‍ले साइज होगा, जबकि नोट 10 प्‍लस में डिस्‍प्‍ले का साइज 6.75 इंच होगा।

अभी तक हुए खुलासों के मुताबिक, नोट 10 फोन में एक थ्री-स्‍टेज वेरिएबल अपर्चर हो सकता है, जो एफ/1.5, एफ/1.8 और एफ/2.4 के बीच परिवर्तित होगा। सैमसंग वर्तमान में गैलेक्‍सी एस सीरीज के फोन में डुअल वेरिएबल अपर्चर फीचर उपलब्‍ध करा रही है। नोट 10 प्‍लस एक 5जी स्‍मार्टफोन होने की संभावना है। यहां ऐसी भी खबरें हैं कि कंपनी अलग से एक 5जी गैलेक्‍सी नोट डिवाइस भी लॉन्‍च कर सकती है।  

नोट 10 सीरीज स्‍मार्टफोन के एक्‍सीनॉस 9820 चिपसेट पर रन करने की संभावना है और इसमें 12जीबी की रैम हो सकती है। इसके अलावा कंपनी नोट 10 सीरीज में स्‍टैंडर्ड 3.5एमएम हेडफोन जैक को हटा सकती है और यहां तक कि वॉल्‍यूम और पावर जैसे फंक्‍शन के लिए फ‍िजिकल बटन को भी कंपनी अलविदा कह सकती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement