Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. BSNL ने वर्ल्ड टेलीकॉम डे के मौके पर किया बड़ा ऐलान, 333 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा

BSNL ने वर्ल्ड टेलीकॉम डे के मौके पर किया बड़ा ऐलान, 333 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा

बीएसएनएल (BSNL) ने वर्ल्ड टेलीकॉम डे के अवसर पर अपने मौजूदा व नए ग्राहकों को एसटीवी 333 रुपए पर 3 दिनों के लिए विशुद्ध असीमित डेटा की पेशकश की है।

Ankit Tyagi
Published : May 18, 2017 07:47 am IST, Updated : May 18, 2017 07:49 am IST
BSNL ने वर्ल्ड टेलीकॉम डे के मौके पर किया बड़ा ऐलान, 333 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा- India TV Paisa
BSNL ने वर्ल्ड टेलीकॉम डे के मौके पर किया बड़ा ऐलान, 333 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा

नई दिल्ली। बीएसएनएल (BSNL) ने वर्ल्ड टेलीकॉम डे के अवसर पर अपने मौजूदा व नए ग्राहकों को एसटीवी 333 रुपए पर 3 दिनों के लिए विशुद्ध असीमित डेटा की पेशकश की है। साथ ही, बीएसएनएल ने फेसबुक एवं मोबीक्विक के साथ कुछ समझौते किए हैं ताकि वह ग्राहकों के बीच अपनी इंटरनेट सेवाओंं और मूल्य वद्रि्धत सेवाओं को लोकप्रिय बना सके।यह भी पढ़े: डाउनलोडिंग स्पीड में टॉप पर Reliance Jio, TRAI ने कहा- अबतक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन

बीएसएनएल बिहार के मुख्य महाप्रबंधक किशोर कुमार ने संवाददाताओं को बताया

सार्वजनिक क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने प्रीपेड मोबाइल के अपने उपभोक्ताओं के लिए वल्र्ड टेलीकॉम एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे के अवसर पर इस बार 2017 की थीम बडे़ विकास के लिए बड़ा डाटा के अंतर्गत प्रमोशनल ऑफर देने का निश्चय किया है। इसके अंतर्गत मौजूदा व नए ग्राहकों को एसटीवी 333 ट्रिपल एसीई में 3 दिनों के लिए विशुद्ध असीमित डाटा प्राप्त होगा। प्रीपेड मोबाइल के लिए इस सीमित ऑफर की वैधता  19 मई तक है।

बीएसएनएल के फेसबुक, मोबीक्विक के साथ समझौते

बीएसएनएल ने फेसबुक एवं मोबीक्विक के साथ कुछ समझौते किए हैं ताकि वह ग्राहकों के बीच अपनी इंटरनेट सेवाओंं और मूल्य वद्रि्धत सेवाओं को लोकप्रिय बना सके। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने यह समझौते विश्व दूरसंचार एवं सूचना समुदाय दिवस के मौके पर किए हैं।

फेसबुक के साथ किए गए सहमति ग्यापन पत्र के अनुसार बीएसएनएल कंपनी के एक्सप्रेस वाई-फाई प्रोगाम को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। Jio की तरह FREE सर्विस देकर अब आगे कोई भी कंपनी नहीं कर पाएगी सर्विस शुरू, TRAI ला रहा है नए नियम

मोबीक्विक के साथ मिलकर बीएसएनएल वालेट बनाएगी
एक्सप्रेस वाई-फाई प्रोगाम के तहत फेसबुक सार्वजनिक हॉटस्पॉट के माध्यम से देश के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के साथ साझेदारी कर इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराती है। इसी प्रकार डिजिटल वालेट कंपनी मोबीक्विक के साथ किए गए समझौते में वह उसके साथ मिलकर एक बीएसएनएल वालेट बनाएगी जो उसकी सेवाओं और उत्पादों के भुगतान में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा मोबीक्विक बीएसएनएल के सिम कार्ड की अपने एप और वेबसाइट से डिजिटल बिक्री करने में सक्षम होगी। चंद सेकेंड में डाउनलोड होगा अब 1 GB का वीडियो, Reliance Jio जून में शुरू कर सकता है नई सर्विस

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement