Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ये हैं 6जीबी रैम वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन, इन्‍हें खरीदने पर नहीं होगी स्‍पेस की समस्‍या

ये हैं 6जीबी रैम वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन, इन्‍हें खरीदने पर नहीं होगी स्‍पेस की समस्‍या

र्तमान दौर में 4जीबी और 6जीबी रैम आम बात हो गई है। पहले इतनी रैम केवल प्रीमियम फोन में ही मिलती थी, लेकिन अब बजट स्‍मार्टफोन में भी 6जीबी रैम आने लगी है। आज एप और डाटा का इतना अधिक इस्‍तेमाल हो रहा है कि 6जीबी रैम तो होना लाजमी हो गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 17, 2018 11:18 IST
smartphone- India TV Paisa
Photo:SMARTPHONE

smartphone

नई दिल्‍ली। वर्तमान दौर में 4जीबी और 6जीबी रैम आम बात हो गई है। पहले इतनी रैम केवल प्रीमियम फोन में ही मिलती थी, लेकिन अब बजट स्‍मार्टफोन में भी 6जीबी रैम आने लगी है। आज एप और डाटा का इतना अधिक इस्‍तेमाल हो रहा है कि 6जीबी रैम तो होना लाजमी हो गया है। किसी भी फोन की स्‍पीड उसके प्रोसेसर और रैम पर निर्भर करती है। आज हम आपको यहां 6जीबी रैम के साथ आने वाले ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत बहुत ज्‍यादा नहीं है।

रेडमी नोट 5 प्रो

डुअल रिअर कैमरा और स्‍नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर इसकी खासियत है। 16,999 रुपए में आपको 6जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी का यह फोन मिल जाएगा। यह एक डुअल सिम फोन है। यह एंड्रॉयड नूगा पर आधारित एमआईयूआई 9 पर रन करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। इसके रिअर कैमरा का प्राइमरी लेंस 12एमपी और सेकेंडरी लेंस 5एमपी का है। फ्रंट कैमरा 20एमपी का है। 

रियलमी 1

ओप्‍पो के रियलमी 1 के 6जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 13,990 रुपए है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.0 पर रन करता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। इसमें 13एमपी का रिअर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। इसकी बैटरी 3410 एमएएच की है।

आसुस जेनफोन मैक्‍स प्रो एम1

अभी इसके दो वेरिएंट 3जीबी और 4जीबी मौजूद हैं, लेकिन जल्‍द ही इसका 6जीबी वेरिएंट आने वाला है, जिसकी कीमत 14,999 रुपए होगी। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्‍लस फुलव्‍यू आईपीएस डिस्‍प्‍ले है। यह ऑक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर काम करता है। डुअल रिअर कैमरा में प्राइमरी कैमरा 13एमपी और सेकेंडरी कैमरा 5एमपी का है। इसका फ्रंट कैमरा 8एमपी का है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। 

ओप्‍पो एफ3 प्‍लस

यह भी एक अच्‍छा विकल्‍प है। इसकी कीमत 16,990 रुपए है। डुअल सिम ओप्‍पो एफ3 प्‍लस एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित कलर ओएस 3.0 पर रन करता है। इसमें 6 इंच का फुल एचउी जेडीआई इनसेल डिस्‍प्‍ले है। इसमें ऑक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 653 चिपसेट लगी हुई है। इसका रिअर कैमरा 16एमपी का है, जो 1.4 माइक्रोन पिक्‍सल, डुअल पीडीएफ, डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

नूबिया जेड17 मिनी

नूबिया जेड17‍ मिनी का लिमिटेड एडिशन 6जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी के साथ आता है। इस फोन की कीमत 18,999 रुपए है। इसमें 5.2 इंच फुल एचडी स्‍क्रीन है, जो 2.5डी कर्व्‍ड ग्‍लास प्रोटेक्‍शन के साथ आती है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर रन करता है। इसमें 13 मेगापिक्‍सल के दो रिअर कैमरा दिए गए हैं। इसका फ्रंट कैमरा 16एमपी का है। 

कूलपैड कूलप्‍ले 6

इसकी कीमत 14,999 रुपए है। कूलपैड कूलप्‍ले 6 में 5.5 इंच एचडी डिस्‍प्‍ले है अैर यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित कस्‍टम जर्नी यूआई पर रन करता है। इसमें ऑक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर लगा है। यह 6जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी के साथ आता है। इसके डुअर रिअर कैमरा सेटअप में प्राइमरी लेंस 13एमपी का है, जबकि सेकेंडरी लेंस भी 13एमपी का है। इसका फ्रंट कैमरा 8एमपी का है और इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement