Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ये हैं बेहतरीन बजट फोन, इनकी कीमत है 10 हजार रुपए के भीतर

ये हैं बेहतरीन बजट फोन, इनकी कीमत है 10 हजार रुपए के भीतर

क्‍या आप नया स्‍मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन फीचर्स और कीमत को लेकर कनफ्यूज हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे बजट फोन के बारे में यहां बता रहे हैं, जो कीमत में तो किफायती हैं ही साथ ही फीचर्स में भी ये किसी से पीछे नहीं हैं।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : March 31, 2018 16:16 IST
budget smartphone- India TV Paisa

budget smartphone

नई दिल्‍ली। क्‍या आप नया स्‍मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन फीचर्स और कीमत को लेकर कनफ्यूज हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे बजट फोन के बारे में यहां बता रहे हैं, जो कीमत में तो किफायती हैं ही साथ ही फीचर्स में भी ये किसी से पीछे नहीं हैं। आज हम आपको यहां फुल एचडी डिस्‍प्‍ले, फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और बढि़या कैमरे से लैस बेहतरीन बजट स्‍मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से किसी एक को आप अपने लिए चुन सकते हैं।

लेनोवो के8 प्‍लस  

यह फोन डुअल रिअर कैमरा फोन है जिसकी कीमत 9999 रुपए है। इसका प्राइमरी कैमरा सेटअप 13एमपी और 5एमपी का है। फ्रंट कैमरा 8एमपी का है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है जो काफी अच्‍छी है। इसमें फिंगरप्रिंट स्‍कैनर है। इसकी स्‍क्रीन 5.2 इंच की है और इसमें मीडियाटेक एमटी6757 हेलियो पी25 चिपसेट लगा है। यह 3जीबी और 4जीबी रैम के साथ 32जीबी मेमोरी के विकल्‍प में आता है।

शाओमी रेडमी नोट 4

इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपए है। इसमें 41,00 एमएएच की बैटरी है। इसमें 5.5 इंच की स्‍क्रीन है और ये एंड्रॉयड 6.0 (मार्शमैलो) प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें क्‍वालकॉम एमएसएम8953 स्‍नैपड्रैगन 625 चिपसेट लगी है। इसका प्राइमरी कैमरा 13एमपी और फ्रंट कैमरा 5एमपी का है। 

शाओमी रेडमी 4

यह फोन नवंबर 2016 में लॉन्‍च हुआ था। यह 5.00 इंच टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले के साथ आता है जिसका रेजोल्‍यूशन 720 पिक्‍सल गुणा 1280 पिक्‍सल का है। इसकी कीमत भारत में 6,999 रुपए से शुरू है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है और यह 3जीबी रैम के साथ आता है। इसकी मेमोरी 32जीबी है और इसे कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13मेगापिक्‍सल का और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी लगी है।

माइक्रोमैक्‍स कैनवास इनफि‍निटी

यह फोन अगस्‍त 2017 में लॉन्‍च हुआ है। इसकी स्‍क्रीन 5.70 इंच टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले वाली है। इसकी कीमत 8,299 रुपए से शुरू होती है। इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है और यह 3जीबी रैम के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 32जीबी है। इसका रिअर कैमरा 13एमपी और फ्रंट कैमरा 16एमपी का है। इसमें बैटरी 2900 एमएएच की है और यह एंड्रॉयड 7.1.2 पर काम करता है।  

लेनोवो के6 पावर

यह फोन सितंबर 2016 में लॉन्‍च हुआ था। इसमें 5.0 इंच की टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले है। इसकी कीमत भारत में 7,699 रुपए से शुरू है। इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है और यह भी 3जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 13एमपी का प्राइमरी और 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

शाओमी रेडमी वाई1

रेडमी वाई1 स्‍मार्टफोन नवंबर 2017 में लॉन्‍च किया हुअ था। इसमें 5.50 इंच की टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले है। इसकी कीमत 8,999 रुपए से शुरू होती है। इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है और यह भी 3जीबी रैम के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज क्षमता 32जीबी है। इसका रिअर कैमरा 13मेगापिक्‍सल और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। यह एंड्रॉयड 7.0 पर चलता है और इसमें 3080 एमएएच की बैटरी लगी है।

शाओमी रेडमी 5ए

रेडमी 5ए को अक्‍टूबर 2017 में लॉन्‍च किया गया था। इसकी स्‍क्रीन 5.0 इंच की टच डिस्‍प्‍ले है। इसकी कीमत भारत में 5,999 रुपए से शुरू होती है। इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है और यह 2जीबी रैम के साथ आता है। इसमे इंटरनल स्‍टोरेज 16जीबी है। इसमें रिअर कैमरा 13मेगापिक्‍सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। रेडमी 5ए एंड्रॉयड 7.1.2 पर चलता है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है।

10 और डी

10 और डी स्‍मार्टफोन को दिसंबर 2017 में लॉन्‍च किया गया था। यह फोन 5.20 इंच टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है और यह 3जीबी रैम से लैस है। इसकी स्‍टोरेज क्षमता 32जीबी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 पर चलता है और इसमें 3500 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

कूलपैड नोट 5  

कूलपैड नोट 5 स्‍मार्टफोन को सितंबर 2016 में लॉन्‍च किया गया था। यह फोन 5.50 इंच टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। इसकी कीमत भारत में 7,999 रुपए से शुरू होती है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर है और यह 4जीबी रैम के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 64जीबी है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। कूलपैड नोट 5 में 13 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा रिअर साइड पर दिया गया है, जबकि सेल्‍फी के लिए 8 मेगापिक्‍सल कैमरा फ्रंट साइड पर है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 पर चलता है और इसमें 4010एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement