Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Vivo iQOO Neo 5 हुआ 66W फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट, 8+128GB, 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्‍च

Vivo iQOO Neo 5 हुआ 66W फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट, 8+128GB, 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्‍च

नए Vivo iQOO Neo 5 में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले (1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 397 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी) है, जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 17, 2021 15:44 IST
Vivo iQOO Neo 5 smartphone launches with 66 watt fast speed charging check specs features prices det- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Vivo iQOO Neo 5 smartphone launches with 66 watt fast speed charging check specs features prices details

नई दिल्‍ली। चीनी स्‍मार्टफोन ब्रांड Vivo ने बुधवार को बाजार में अपना नया फ्लैगशिप Vivo  iQOO Neo 5 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में इस फोन की कीमत 2,499 युआन (करीब 28 हजार रुपये) है। फोन की सेल चीन में 22 मार्च से शुरू होगी। भारत में इस फोन को कंपनी कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। भारत में iQOO के डिवाइसेज को यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। ऐसे में माना जा रहा है iQOO Neo5 भी भारत में जल्द आ सकता है।

Vivo iQOO Neo 5: स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स

नए Vivo iQOO Neo 5 में 6.62 इंच का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले (1080x2400 पिक्‍सल रेजोल्‍यूशन और 397 पीपीआई पिक्‍सल डेनसिटी) है, जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्‍प्‍ले में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।  

Vivo iQOO Neo 5  12जीबी तक की रैम और और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। एंड्रॉयड 11 ओएस पर चलने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, 5G, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन नाइट शैडो ब्लैक, क्लाउड शैडो ब्लू और पिक्सल ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है।

Vivo IQOO Neo 5: प्राइस और उपलब्‍धता

नया वीवो आईक्‍यूओओ नियो 5 तीन कलर ऑप्‍शन ब्‍लैक, क्‍लाउड ब्‍लू और पिक्‍सल ऑरेंज में आएगा। कीमत की बात करें तो iQOO Neo 5 का 8जीबी रैम व 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (लगभग 27,800 रुपये) होगी। इसके 8जीबी रैम व 256जीबी मॉडल की कीमत 2699 युआन (लगभग 30,110 रुपये) होगी। इसके अलावा इसके 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2999 युआन (लगभग 33,455 रुपये) होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement