Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. WhatsApp में जल्द आ रहे हैं ये 5 नए धमाकेदार फीचर, अब चुटकी में होगा पैसों से जुड़ा काम

WhatsApp में जल्द आ रहे हैं ये 5 नए धमाकेदार फीचर, अब चुटकी में होगा पैसों से जुड़ा काम

दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अब आपको और भी नई बेहद खास सुविधाएं मिलने जा रही हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 23, 2019 15:10 IST
whatsapp 5 new features including money transaction- India TV Paisa

whatsapp 5 new features including money transaction

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अब आपको और भी नई बेहद खास सुविधाएं मिलने जा रही हैं। व्हाट्सएप निरंतर नए प्रयोग करता रहता है। अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) पांच नई विशेषताओं पर काम कर रहा है, इसमें डार्क मोड समेत ऑनलाइन स्टेटस (Status) छुपाने और पैसे के लेन-देन की सुविधा शामिल है।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय का BUDGET से पहले गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल, कही ये बात

   
फेसबुक के स्वामित्व वाले इस WhatsApp Mobile App की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके उपभोक्ताओं की संख्या डेढ़ अरब से ज्यादा है। यानी अब आपको WhatsApp new Features पर कई धमाकेदार सुविधाएं मिलने जा रही हैं। आप भी इन पांच मिलने वाली खूबियों के बारे में।

hide online status on whatsapp

hide online status on whatsapp

ऑनलाइन स्टेटस छुपाएं (Hide Online Status On Whatsapp): इस फीचर के जरिए लोग अपने 'लास्ट सीन, रीड और रिसीप्ट' स्टेटस पूरा नियंत्रण रखते हुए इसे छुपा सकते हैं।  

WhatsApp Pay

WhatsApp Pay

व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay): व्हाट्सएप ने भारत में पिछले साल से ही यूपीआई आधारित भुगतान का परीक्षण शुरू कर दिया है। जल्द ही यह पैसों के लेन-देने की सुविधा दे सकता है।

Whatsapp Dark mode

Whatsapp Dark mode

डार्क मोड (Whatsapp Dark mode): व्हाट्सएप पर डॉर्क मोड ऑन करने के बाद ना केवल उपभोक्ता की आंखों पर कम जोर पड़ेगा, बल्कि इसका लुक भी साफ सुथरा दिखेगा। इसके अलवा बैटरी भी कम खर्च होगी। अभी यह सुविधा व्हाट्सएप पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके जल्द शुरू होने की अटकलें हैं।

whatsapp new features

whatsapp new features

बड़ी तस्वीर: व्हाट्सएप तेजी से फोटो को साझा करने के लिए तस्वीरों का रिजोल्यूशन स्वत: घटा देता है जिससे बड़े आकार की फोटो की गुणवत्ता घट जाती है। अब बिना रिजॉल्यूशन घटाए बड़े आकार की फोटो साझा करने की सुविधा मिल सकती है। 

whatsapp chat backup

whatsapp chat backup

बैकअप सुविधा: व्हाट्सएप अब ना केवल चैट्स के बैकअप की सुविधा देगा, बल्कि डिवाइस बदलने पर भी उन्हें सुरक्षित रखा जा सकेगा। हालांकि एंड्रायड से आईओएस वाले डिवाइस पर जाने में मुश्किल हो सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement