Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी की Xiaomi की ‘Diwali With Mi’ सेल शुरू, मोबाइल सहित इन प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट

शाओमी की Xiaomi की ‘Diwali With Mi’ सेल शुरू, मोबाइल सहित इन प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट

दिवाली आने को अभी एक महीना बाकी है। लेकिन चीन की दिग्गज कंपनी Xiaomi ने अपनी Amazon और Flipkart की सेल के बीच अपनी Diwali With Mi सेल शुरू कर दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 16, 2020 14:36 IST
Diwali with Mi- India TV Paisa
Photo:MI.COM

Diwali with Mi

दिवाली आने को अभी एक महीना बाकी है। लेकिन चीन की दिग्गज कंपनी Xiaomi ने अपनी Amazon और Flipkart की सेल के बीच अपनी Diwali With Mi सेल शुरू कर दी है। Xiaomi की सेल 16 अक्टूबर से Mi.com पर शुरू हो गई है। दिवाली विद मी सेल छह दिनों तक जारी रहेगी और 21 अक्टूबर को मध्यरात्री 12 बजे समाप्त हो जाएगी। सेल के दौरान शाओमी और रेडमी के स्मार्टफोन सहित दूसरे प्रोडक्ट पर भारी छूट मिल रही है। यहां पर Mi 10 के अलावा हाल में लॉन्च हुए Redmi Note 9, Note 9 Pro, Note 9 Pro Max, Redmi 9 Prime और Redmi Note 8 पर भारी छूट मिल रही है। 

Flipkart सेल में 20000 से कम में मिल रहा है 70000 का फोन, इन 7 स्मार्टफोन पर भी मिल रही है शानदार डील्स

दिवाली विद मी सेल में ग्राहकों को छूट और एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ कैशबैक भी आफर किए जा रहे हैं। एक्सिस बैंक कार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले खरीदारों को 1,000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। 

इन फोन पर बंपर डिस्काउंट 

दिवाली विद मी सेल में कंपनी के फ्लैगशिप फोन Mi 10 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट 44,999 रुपये में और 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल 49,999 रुपये में मिल रहा है। Redmi Note 9 Pro का 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल 1,500 छूट के साथ मिल रहा है। जिसके बाद इसे 14,499 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि इसका 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल 1,000 रुपये की छूट  के साथ 12,999 रुपये में और 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 

  • Redmi Note 9 Pro Max 6 जीबी + 64 जीबी को 1,000 रुपये की छूट के साथ 15,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। 
  • Redmi Note 9 Pro Max 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत सेल के दौरान 17,999 रुपये में मिलेगा। 
  • Redmi Note 9 Pro Max 8 जीबी + 128 जीबी विकल्प की कीमत 18,999 रुपये है। 
  • Redmi Note 9 का 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल 10,999 रुपये में मिल रहा है। 
  • Redmi Note 9 का 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल 12,499 रुपये में मिल रहा है। 
  • Redmi Note 9 का 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल 13,999 रुपये में मिल रहा है। 
  • Redmi 9 Prime का 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 
  • Redmi Note 8 का 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल 11,499 रुपए में मिल रहा है। 
  • Redmi 8A Dual 7,299 रुपये में मिल रहा है।

अन्य वस्तुओं पर भी डील्स 

  • Mi Smart Band 4  को 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • Mi Smart Water Purifier (RO + UV) पर 2,000 रुपये की छूट के बाद 10,999 रुपये है। 
  • Mi TV Stick को 500 रुपये और Mi Box 4K को 200 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है।
  • Mi Air Purifier 3 और Mi Air Purifier 2C पर 1,000 रुपये की छूट है।
  • Mi Home Security Camera 360 1080p को 600 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement