Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी की रिप‍ब्लिक डे सेल 24 से शुरू, कम कीमत पर मिल रहे हैं ढेर सारे प्रोडक्‍ट

शाओमी की रिप‍ब्लिक डे सेल 24 से शुरू, कम कीमत पर मिल रहे हैं ढेर सारे प्रोडक्‍ट

शाओमी बुधवार से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर रिपब्लिक डे सेल लेकर आई है। इसमें शाओमी के सभी स्‍मार्टफोन पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 23, 2018 09:17 pm IST, Updated : Jan 23, 2018 09:17 pm IST
republic day sale- India TV Paisa
republic day sale

नई दिल्‍ली। रिपब्लिक डे के मौके पर जहां सभी ईकॉमर्स कंपनियां धमाकेदार ऑफर पेश कर रही हैं, ऐसे में चाइनीज़ कंपनी शाओमी भी पीछे नहीं है। शाओमी बुधवार से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर रिपब्लिक डे सेल लेकर आई है। इसमें शाओमी के सभी स्‍मार्टफोन पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही ऑडियो एक्सेसरी, पावर बैंक, होम गैजेट्स और कई दूसरी नॉन-टेक प्रोडक्ट पर भी कंपनी भारी छूट दे रही है। शाओमी की यह सेल 24 जनवरी, बुधवार से शुरू होकर 26 जनवरी, शुक्रवार तक चलेगी। सेल की शुरुआत रात 12 बजे से होगी।

इस सेल में ग्राहकों को हर रोज सुबह 10 बजे डिस्काउंट कूपन मिलेंगे। सेल के दौरान यूज़र 50 रुपए, 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए के डिस्काउंट कूपन जीत सकते हैं। जिन्हें लॉगइन करने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, मोबिक्विक के ज़रिए पेमेंट करने पर 30 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट (4,000 रुपये सुपरकैश) का फायदा मिलेगा। ग्राहकों को 3 महीने के लिए हंगामा प्ले सब्सक्रिप्शन और 12 महीने का म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

यहां पर कंपनी के कई फोन विशेष कीमत पर मिल रहे हैं। यहां शाओमी मी ए1 13,999 रुपए में, शाओमी मी मिक्स-2 32,999 रुपए, मी मैक्स-2 12,999 रुपए में और रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन 9,999 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं रेडमी 4 को 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। रेडमी 5ए 4,999 रुपए की विशेष कीमत पर मिलेगा। रेडमी वाई1 को 8,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। सेल में शाओमी 20000 एमएएच मी पावर बैंक 2आई को 1,499 रुपए, 10000 एमएएच मी पावर बैंक 2आई 799 रुपए, मी बैंड-एचआरएक्स एडिशन 1,299 रुपए में मिलेगी। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement