Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. स्मार्टफोन में अब नहीं आएंगे विज्ञापन, फायरफॉक्स ने लॉन्च किया एंटी-ट्रैकिंग फीचर

स्मार्टफोन में अब नहीं आएंगे सिर खपाने वाले विज्ञापन, फायरफॉक्स ने लॉन्च किया एंटी-ट्रैकिंग फीचर

फायरफॉक्स ने 2021 में टीसीपी पेश किया गया था, लेकिन यह केवल फायरफॉक्स के एडवांस ट्रैकिंग सुरक्षा मोड (ईटीपी) में उपलब्ध था, इसलिए उपयोगकर्ताओं ने कुकी-आधारित ट्रैकिंग को रोकने के लिए उस सुरक्षा स्तर को मैन्युअल रूप से चुना था।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 17, 2023 11:38 IST, Updated : Mar 17, 2023 11:38 IST
Firefox, Firefox  anti-tracking protection, Firefox New Feature, Tech news, Tech News in Hindi, Fire- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो कंपनी ने कहा बहुत जल्द ही सभी डिवाइस में यह फीचर पहुंचा दिया जाएगा।

सैन फ्रंसिस्को: सर्च इंजन मोजिला फायरफॉक्स अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर्स लेकर आया है। मोजिला ने एंड्रॉयड के लिए नया फीचर लॉन्च किया है और इसे टोटल कुकी प्रोटेक्शन (टीसीपी) नाम दिया है। यह फीचर यूजर्स को ट्रैकर्स से बचाने का काम करेगा। इसकी मदद से ब्राउंजिगं के दौरान आने वाले ऐड्स को रोकने में मदद मिलेगी। 

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर डिफॉल्ट रूप से क्रॉस-साइट ट्रैकिंग को रोक देगा। इससे विज्ञापन के लिए ट्रैकर आपके ब्राउजि़ंग व्यवहार के बारे में डेटा को एकत्र नहीं कर पाएगा। एंड्रॉइड पर टीसीपी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू हो गया है और अगले महीने के अंत तक सभी के लिए उपलब्ध होगा।

2021 में TCP को किया गया था लॉन्च

आपको बता दें कि 2021 में, टीसीपी पेश किया गया था, लेकिन यह केवल फायरफॉक्स के एडवांस ट्रैकिंग सुरक्षा मोड (ईटीपी) में उपलब्ध था, इसलिए उपयोगकर्ताओं ने कुकी-आधारित ट्रैकिंग को रोकने के लिए उस सुरक्षा स्तर को मैन्युअल रूप से चुना था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल, कंपनी ने टीसीपी उपलब्ध कराया था और विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए फायरफॉक्स पर सभी मोड में डिफॉल्ट रूप से चालू कर दिया था। इस बीच, मोजिला ने अपने उपयोगकर्ताओं के ब्राउजि़ंग अनुभव को बढ़ाने के लिए अपने एंड्रॉइड वेब ब्राउजर के लिए तीन नए एक्सटेंशन जोड़े हैं।

इन एक्सटेंशन में किसी वेबसाइट पर साइन अप करते समय उपयोगकर्ता के ईमेल ऐड्रेस को छिपाना, यूआरएल साझा करने से पहले ट्रैकिंग इलीमेंट्स को हटाना और किसी लेख को सुनना शामिल है। कंपनी ने कहा कि वह इस वर्ष के अंत में इस फीचर को सभी उपयोगकर्ताओं और अधिक साइटों तक एक्सपैंड करने की योजना बना रही है। 

यह भी पढ़ें- आंख बंद करके न खरीदें सस्ता सेकंड हैंड स्मार्टफोन, iPhone में इन चीजों को जरूर चेक करें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement