Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Flipkart The Big Billion Days Sale ऑफर! 32 इंच की कीमत में 50 इंच के स्मार्टटीवी, ये हैं सबसे बड़े ऑफर्स

Flipkart The Big Billion Days Sale ऑफर! 32 इंच की कीमत में 50 इंच के SmartTV, ये कंपनियां दे रही हैं सबसे बड़े ऑफर्स

Flipkart Sale में आपको 10 हजार से कम कीमत में 32 इंच के स्मार्ट टीवी की रेंज मिल रही है। वहीं 50 और 55 इंच के टीवी की रेंज भी काफी कम है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 23, 2022 16:55 IST, Updated : Sep 23, 2022 16:55 IST
smart tv- India TV Paisa
Photo:FILE smart tv

Flipkart The Big Billion Days Sale: देश में त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ईकॉमर्स पर जबर्दस्त सेल शुरू हो चुकी है। Flipkart पर आज से शुरू हुई बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्टटीवी पर शानदार डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं। यहां आपको 10 हजार से कम कीमत में 32 इंच के स्मार्ट टीवी की रेंज मिल रही है। वहीं 50 और 55 इंच के टीवी की रेंज भी काफी कम है। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी पर पुराने टीवी से एक्सचेंज और क्रेडिट कार्ड ऑफर कीमत को और घटाने में मदद कर रहे हैं। आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट की सेल में कौन कौन सी कंपनियां बड़े ऑफर पेश कर रही हैं। 

Infinix ZERO 55” QLED UHD

55 इंच का यह स्मार्टटीवी सेल में सिर्फ 34990 रुपये में पेश किया गया है। Infinix Zero 55-inch QLED में HDR10+ सपोर्ट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। Infinix Zero 55-inch QLED 4K TV में 55-इंच की QLED स्क्रीन मिलती है, जो 4K रेजलूशन, HDR10+ और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Infinix Zero 55-inch QLED Android TV में MediaTek Quad Core CA55 प्रोसेसर मिलता है, जो 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें दो इन-बिल्ट 36W बॉक्स स्पीकर हैं, जो Dolby Digital Audio और 2 ट्वीटर्स के साथ आते हैं। इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, Bluetooth 5, WiFi b/g/n, एक AV input, एक LAN और एक हेडफोन पोर्ट मिलता है।

Infinix Zero 50-inch 50X3 4K TV

50 इंच का यह स्मार्ट टीवी भी बीते हफ्ते लांच किआ गया था। यह स्मार्ट टीवी फ्लिप्कार्ट की सेल में बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 25001 रूपए है। Infinix Zero 50-inch 50X3 4K TV में 50-इंच की स्क्रीन दी गई है, जो 4K रेजलूशन, HDR10 और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें दो इन-बिल्ट 24W बॉक्स स्पीकर हैं, जो Dolby Audio Cinematic Surround साउन्ड के साथ आते हैं। Infinix Zero 55-inch QLED Android TV में MediaTek Quad Core प्रोसेसर मिलता है, जो 1.5GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट और डुअल बैंड WiFi मिलता है।

iFFALCON by TCL 43 inch (43K61) 

43 इंच साइज वेरिएंट इस टीवी के को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 47,990 रुपये है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसमें Ultra HD (4K) डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है। इसमें HDR 10 दिया गया है।

Acer Smart TV  

Acer की तरफ से हाल ही में दो H और S स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की गई है। इस सीरीज में 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच और 65 इंच स्मार्ट टीवी पेश की गई हैं। Acer टीवी के 32 इंच एचडी मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। वही स्मार्ट टीवी का 43 इंच UHD मॉडल 29,999 रुपये में आएगा। जबकि 50 इंच UHD मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। स्मार्ट टीवी का 55 UHD मॉडल 39,999 रुपये में आता है। Acer टीवी के टॉप मॉडल यानी 65 इंच UHD स्मार्ट टीवी की कीमत 64,999 रुपये है।

थॉमसन 40PATH7777 टीवी 

थॉमसन 40PATH7777 टीवी को सेल में 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा 42 इंच स्क्रीन वाले 42PATH2121 टीवी को 15,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 43 इंच स्क्रीन वाले 43OPMAX9099 टीवी को 22,999 रुपये में छूट पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 43PATH0009 BL टीवी जो 43 इंच स्क्रीन के साथ आता है, इसे सेल में सिर्फ 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement