Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. साल 2022 में गेमिंग इंडस्ट्री के ये हैं विनर, जानिए कौन से इंटरेस्टिंग गेम्स 2023 में देने वाले हैं दस्तक

साल 2022 में गेमिंग इंडस्ट्री के ये हैं विनर, जानिए कौन से इंटरेस्टिंग गेम्स 2023 में देने वाले हैं दस्तक

इन दिनों मार्केट में नए- नए गेम्स आ रहे हैं। साल 2023 में कई गेम्स लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। आज हम आपको कुछ गेम्स के बारे मे बताएंगे जो नेक्स्ट ईयर आने वाले हैं। उससे पहले इस साल बेस्ट गेम ऑफ द ईयर का खिताब किसने जीता ये जानते हैं।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 21, 2022 12:02 IST
2022 में गेमिंग...- India TV Paisa
Photo:CANVA 2022 में गेमिंग इंडस्ट्री के ये हैं विनर

गेम खेलना अमूमन हर व्यक्ति को पसंद होता है। मार्केट में नए- नए गेम्स आते हैं जो बच्चों के साथ साथ एडल्ट को भी आकर्षित करते हैं। बीते कुछ सालों में गेम्स का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता दिखाई दिया है। इसी को देखते हुए साल 2022 में एक गेम अवॉर्ड शो हुआ जिसमें जाने माने गेम्स नॉमिनेट हुए थे। आइए आपको बताते हैं कि इस साल किस गेम को सबसे अधिक पसंद किया गया साथ ही ये भी देखते हैं कि आने वाले साल यानी की 2023 में कौन से इंटरेस्टिंग गेम्स दस्तक देने वाले हैं।

नॉमिनेशन में 6 गेम्स को नॉमिनेट किया गया था. उनके नाम हैं- A Plague Tale: Requiem, Elden Ring, God of War Ragnarok, Horizon Forbidden West, Stray, Xenoblade Chronicles 3. इनमें से गेम ऑफ द इयर का खिताब Elden Ring ने जीता है। बेस्ट गेम डायरेक्टर और आर्ट डायरेक्टर के लिए भी इसी गेम को अवॉर्ड दिया गया है।

इनमें और भी कई कैरेक्टी शामिल थी जैसे बेस्ट नेरेटिव, बेस्ट म्यूजिक, ऑडियो डिजाइन, बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट एक्शन गेम्स और भी बहुत कुछ।

ये तो साल 2022 के गेम्स हैं जिन्हें अवॉर्ड दिया गया, लेकिन आने वाले साल में नए और एडवांस गेम्स आने वाले हैं जो इनके साथ कंपीट करेंगे। आइए जानते हैं उन गेम्स के बारे में: gamespot.com के अनुसार, जनवरी से लेकर अप्रैल तक के गेम्स के रिलिजिंग अनाउंस हो चुकी है।

जनवरी में ये गेम्स होंगे लॉन्च

One Piece Odyssey, A Space for the Unbound, Persona 4 Golden, Persona 3 Portable, Fire Emblem Engage, Forspoken, Warlander, OddBallers आदी ये सभी गेम्स जनवरी 13 से लेकर जनवरी 26 तक रिलीज होंगे।

फरवरी में ये गेम्स होंगे लॉन्च

Deliver Us Mars, Clash: Artifacts of Chaos, Hogwarts Legacy, wanted: Dead, Blanc, Theatrhythm Final Bar Line, Tables of Symphonia Remastered, Wild Hearts, Atomic Hearts. Like a Dragon: Ishin आदी गेम्स फरवरी में आने के लिए तैयार हैं।

मार्च में ये गेम्स होंगे लॉन्च

The Day Before, Wo Long: Fallen Dynasty, Fatal Frame: Mask of the Lunar Eclipse, ONI: Road to be the Mightiest Oni, Skull and Bones, The Legend of Heroes: Trails to Azure, Have a Nice Death, Storyteller, Resident Evil 4 Remark गेम्स भी मार्च में आने वाले हैं।

अप्रैल के महीने में अभी तक केवल एक गेम को लॉन्च होने की खबर सामने आई है। इस गेम का नाम है Dead Island 2 जो 28 अप्रैल को आने के लिए तैयार है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement