Monday, October 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग इस साल लॉन्च कर सकती है नेक्स्ट जेनरेशन का गैलेक्सी स्मार्ट टैग

सैमसंग इस साल लॉन्च कर सकती है नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी स्मार्ट टैग

टेक जायंट गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी वॉच 6 के साथ अपने नए गैलेक्सी स्मार्टटैग को पेश कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी इवेंट के दौरान कंपनी अपने अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन- गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और जेड फोल्ड 5 को लॉन्च कर सकती है।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published on: March 13, 2023 14:08 IST
samsung, Samsung Smart Tag, Samsung New Launch, Samsung News, Gadgets, Gadgets News- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो कंपनी ने अपने नए डिवाइस में कई प्रीमियम फीचर्स दे सकती है।

सैन फ्रांसिस्को: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग हर साल कई प्रोडक्ट लॉन्च करती है। अब कंपनी के एक और प्रोडक्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सैमसंग इस साल के अंत में नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी स्मार्टटैग लॉन्च करेगा। सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज का पहला ऑब्जेक्ट ट्रैकर, गैलेक्सी स्मार्टटैग 2021 में जारी किया गया था।

कंपनी ने दो सालों में डिवाइस का अपडेट वर्जन लॉन्च नहीं किया है। हालांकि, अब सैमसंग सेकंड जेनरेशन के गैलेक्सी स्मार्टटैग लाइनअप को इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च कर सकता है। अपकमिंग ऑब्जेक्ट ट्रैकर में फर्स्ट जनरेशन वाले टैग की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर वायरलेस रेंज होगी। इसके साथ ही इसमें बेहतर बीपर वॉल्यूम और सेफ्टी फीचर होने की उम्मीद है।

टेक जायंट नेक्स्ट-जेनरेशन के लिए गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी वॉच 6 के साथ अपने नए गैलेक्सी स्मार्टटैग को पेश करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी इवेंट के दौरान कंपनी अपने अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन- गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और जेड फोल्ड 5 को लॉन्च कर सकती है। 

टेक दिग्गज ने 2021 में 29.99 डॉलर में मौजूदा गैलेक्सी स्मार्टटैग लॉन्च किया था। फिलहाल अभी इस नए जनरेशन के स्मार्ट टैग को लेकर कयासबाजी है और हो सकता है कि कंपनी लॉन्च के दौरान कुछ खास फीचर्स से हमें चौका दे।

यह भी पढ़ें- मार्केट में धूम मचा रहा है ये सरकारी सोलर स्टोव, अब नहीं लेना पड़ेगा महंगा सिलेंडर, जानें इसका प्राइस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement