Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. New Record: मेटल शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 80 अंक उछलकर नए शिखर पर पहुंचा, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

New Record: मेटल शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 80 अंक उछलकर नए शिखर पर पहुंचा, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजार फिर से नए शिखर पर पहुंच गए है। मेटल शेयरों में जोरदार तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी दिन के नए हाई पर है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: May 17, 2017 14:41 IST
New Record: मेटल शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 80 अंक उछलकर नए शिखर पर पहुंचा, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड- India TV Paisa
New Record: मेटल शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 80 अंक उछलकर नए शिखर पर पहुंचा, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। दोपहर को यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजार फिर से नए शिखर पर पहुंच गए है। मेटल शेयरों में जोरदार तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी दिन के नए हाई पर है। फिलहाल (2:36 PM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक बढ़कर 30660 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक बढ़कर 9525 के स्तर पर है।#ModiGoverment3Saal: मोदी के कार्यकाल में निवेशक हुए मालामाल, ऐसे 5 हजार रुपए लगाकर कमाए 3 लाख

बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड

घरेलू बाजारों ने दोपहर के समय फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया है। निफ्टी ने रिकॉर्ड 9,531.50 का ऊपरी स्तर बनाया, जबकि सेंसेक्स 30692.45 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचा।

क्यों आई बाजार में तेजी
वीएम पोर्टफोलियो के हेड विवेक मित्तल कहते है कि बाजार में तेजी लौटने का मुख्य कारण यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत है। साथ ही, टाटा स्टील के अनुमान से बेहतर नतीजों का फायदा स्टील सेक्टर को मिला है। इसके अलावा मानसून की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। इसीलिए घरेलू और विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे है।

गिरावट पर खरीदारी की सलाह
रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि डॉमेस्टिक फ्लो के कारण बाजार काफी तेजी में कामकाज कर रहे हैं। साथ ही, बाजार को एफआईआई इनफ्लो का सहारा भी मिला है जिसके कारण में यह तेजी बरकरार है। हालांकि अगर किसी कारण बाजार में करेक्शन नजर आते है तो वह निवेशकों के लिए बेहतर खरीदारी का मौका होगा। लिहाजा छोटे निवेशक म्यूचूअल फंड्स के जरिए बाजार में हर गिरावट पर निवेश करें। डी डी शर्मा के मुताबिक डिफेंसिव सेक्टर होने के कारण फार्मा सेक्टर में तेजी नहीं देखी जा रही है। साथ ही बड़ी फार्मा कंपनिय़ों में एफडीए की समस्या के कारण भी तेजी देखने को नहीं मिल रही है। जिसके चलते इस सेक्टर से दूर रहने की सलाह होगी।यह भी पढ़े: महंगे क्रूड से बढ़ेगा इन कंपनियों का मुनाफा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

मिडकैप और स्माॉलकैप शेयर हुए महंगे
इंडिया निवेश सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च दलजीत सिंह कोहली का कहना है कि बाजार की तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉल कैप की रैली में थोड़ा घबराने की जरुरत है। क्योंकि लॉर्जकैप सेक्टर में मौजूदा समय में भी वैल्यूएशन मंहगे हो सकते है। जिन शेयर ने पिछले 3-4 साल में बाजार में हिस्सेदारी नहीं की है। जिसके चलते लॉर्जकैप सेक्टर में खरीदारी का मौका मिल सकता है। हालांकि बाजार की यह रैली लिक्विडिटी के कारण देखने को मिल रही है।यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

अब क्या करें निवेशक
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट- रिटेल ब्रोकिंग आशु मदान का कहना है कि बाजार एक मुमेंटम मुड़ में है और आनेवाले समय में बाजार में यह तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। एचयूएल में इस एक्सपायरी में 1050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते है। इसके नतीजे अनुमान से बेहतर आने की उम्मीद है। वहीं इसके चार्ट पैटर्न के लिहाज से इसमें आनेवाले समय में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। 21 महीने के उच्चतम स्तर पर रुपया, बुधवार को 1 डॉलर के मुकाबले 9 पैसा मजबूत होकर 63.99 पर खुला

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement