Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. coronavirus concerns: 228 साल में पहली बार New York Stock Exchange हुआ बंद, इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से होगी ट्रेडिंग

coronavirus concerns: 228 साल में पहली बार New York Stock Exchange हुआ बंद, इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से होगी ट्रेडिंग

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के ग्रुप सीओओ माइकल ब्लौग्रंड ने कहा कि एक्सचेंज में बहुत अधिक सफाई और सैनीटाइजेशन का काम किया जा रहा है, जो इसे धरती पर सबसे स्वच्छ स्थान बनाता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 25, 2020 9:24 IST
For the first time in 228 years, New York Stock Exchange trading floor closed temporarily- India TV Paisa

For the first time in 228 years, New York Stock Exchange trading floor closed temporarily

न्‍यूयॉर्क। 228 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज को अस्‍थाई रूप से बंद किया गया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज के ट्रेडिंग फ्लोर को पहली बार अस्‍थाई तौर पर बंद किया गया है। न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज 25 मार्च से अपने ट्रेडिंग फ्लोर के बिना खुलेगा। 28 लाख करोड़ डॉलर वाले इस स्‍टॉक मार्केट पर इस क्‍लोजर का मामूली असर पड़ने की संभावना है।

न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज में ट्रेडिंग पूरी तरह से इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से होगी, जबकि बेल रिंग्‍स और खरीए एवं बिक्री न्‍यूयॉर्क टाइम के अनुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। डाटा सेंटर पर अधिकांश तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है और अस्‍थाई तौर पर सभी कुछ यहीं से संचालित होगा। न्‍यूयॉर्क ने कोरोना वायरस को गंभीर महामारी घोषित किया है और स्‍टॉक एक्‍सचेंज के कार्यकारियों ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और वायरस को फैलने से रोकने के लिए ट्रेडिंग फ्लोर को बंद कर दिया है।

न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज के ग्रुप सीओओ माइकल ब्‍लौग्रंड ने कहा कि एक्‍सचेंज में बहुत अधिक सफाई और सैनीटाइजेशन का काम किया जा रहा है, जो इसे धरती पर सबसे स्‍वच्‍छ स्‍थान बनाता है। उन्‍होंने कहा कि अभी फ्लोर को बंद करने के निर्णय ने आगे आने वाले दिनों व हफ्तों में अचानक और अनियोजित बंदी के जोखिम को खत्‍म कर दिया है।  

अधिकांश एक्‍सचेंज ने अपने फ‍िजिकल ट्रेडिंग फ्लोर को बंद कर दिया है लेकिन बहुत से लोग इस बात से अचंभित थे कि न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने अभी तक अपना फ्लोर बंद क्‍यों नहीं किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement