Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold price today: सस्‍ता गोल्‍ड खरीदने का मौका निकला, सोना 422 रुपये चढ़ा

Gold price today: सस्‍ता गोल्‍ड खरीदने का मौका निकला, सोना 422 रुपये चढ़ा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 77 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 12, 2021 18:58 IST
Gold rallies Rs 422 silver gains Rs 113 today 12 august citywise rate- India TV Paisa
Photo:TANISHQ

Gold rallies Rs 422 silver gains Rs 113 today 12 august citywise rate

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 422 रुपये की तेजी के साथ 45,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दिन के कारोबार में सोना 45,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी गुरुवार को 113 रुपये की तेजी के साथ 61,314 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,201 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,756 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 23.44 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिकयुरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावट आने और डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में सुधार आया है।  

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 77 रुपये की तेजी के साथ 46,465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 77 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,273 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,755.40 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 251 रुपये की गिरावट के साथ 62,520 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 251 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,520 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,892 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.44 प्रतिशत की हानि के साथ 23.39 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने की वजह से वायदा कारोबार में गुरुवार को कच्चा तेल की कीमत आठ रुपये की हानि के साथ 5,138 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत आठ रुपये अथवा 0.16 प्रतिशत की हानि के साथ 5,138 रुपये प्रति बैरल रह गई, जिसमें 5,686 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.20 प्रतिशत हानि के साथ 69.11 डॉलर प्रति बैरल रह गया। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.10 प्रतिशत घटकर 71.37 डॉलर प्रति बैरल रह गया। 

यह भी पढ़ें: China को कॉपी कर India कभी नहीं बन पाएगा वर्ल्‍ड फैक्‍टरी, अमिताभ कांत ने सुझाया वर्ल्‍ड लीडर बनने के लिए नया फॉर्मूला

यह भी पढ़ें: 15 अगस्‍त को 1947 रुपये में बुक कर सकेंगे इस ई-स्‍कूटर को...

यह भी पढ़ें: अगर आपने भी भरा था 2020-21 का इनकम टैक्‍स रिटर्न, तो अब आपको मिलेंगे पैसे वापस!

यह भी पढ़ें: जानिए Samsung के नए फोल्डेबल फोन Galaxy Z सीरीज कब होगी भारत में बिक्री शुरू

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement