Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बजट से पहले इन 9 कंपनियों की मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

बजट से पहले इन 9 कंपनियों की मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

अगले हफ्ते वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट पेश होना है और बजट से पिछले हफ्ते में बंबई शेयर बाजार की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 प्रमुख कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सप्ताह 97,932 करोड़ रुपए उछल गया।

Manoj Kumar Edited by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: January 28, 2018 17:36 IST
Market Cap- India TV Paisa
Market Cap of 9 top BSE listed companies rose by about Rs 1 lakh crore before budget week

नई दिल्ली। अगले हफ्ते वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट पेश होना है और बजट से पिछले हफ्ते में बंबई  शेयर बाजार की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 प्रमुख कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सप्ताह 97,932 करोड़ रुपए उछल गया। इसमें TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। HDFC बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और ONGC समेत अन्य कंपनियां के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह इजाफा हुआ। जबकि मारुति सुजुकी इंडिया एकलौती कंपनी रही, जिसके शेयरों में कुल मिला कर गिरावट आई।

शीर्ष 10 कंपनियों में TCS को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। उसका बाजार मूल्य 31,222.03 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,846.16 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, RIL का बाजार मूल्य 22,295.4 करोड़ रुपये बढ़कर 6,10,938.21 करोड़ रुपये और ONGC का बाजार मूल्य 18,800.69 करोड़ रुपये उछलकर 2,67,252.12 करोड़ रुपये पहुंच गया है। ITC का बाजार पूंजीकरण 8,533.32 करोड़ रुपये बढ़कर 3,42,368.98 करोड़ और इंफोसिस का बाजार मूल्य 6,016.78 करोड़ रुपये बढ़कर 2,55,696.84 करोड़ रुपये हो गया।

HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,316.73 करोड़ बढ़कर 5,10,701.65 करोड़ और SBI का 3,539.14 करोड़ बढ़कर 2,70,312.76 करोड़ रुपये बढ़कर हो गया। HUL का बाजार पूंजीकरण 1,872.27 करोड़ रुपये बढ़कर 2,96,793.30 करोड़ रुपये और HDFC का 335.49 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,949.77 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, दूसरी ओर मारुति का बाजार पूंजीकरण 1,333.69 करोड़ रुपये गिरकर 2,80,245.71 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में RIL पहले स्थान पर बना हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement