Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शीर्ष दस में चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 34,982 करोड़ रुपए बढ़ा

शीर्ष दस में चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 34,982 करोड़ रुपए बढ़ा

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज,एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, एचडीएफसी,इन्फोसिस, मारुति, SBI तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 19, 2018 11:55 IST
Market Capitalisation of 4 companies out of top 10 sensex listed companies rose by Rs 34982 cr- India TV Paisa

Market Capitalisation of 4 companies out of top 10 sensex listed companies rose by Rs 34982 cr

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) में बीते सप्ताह 34,982.23 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। ITC सबसे अधिक लाभ में रही। सप्ताह के दौरान जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,909.65 करोड़ रुपए घटा 

ITC और इंफोसिस को लाभ

सप्ताह के दौरान ITC का बाजार मूल्यांकन 11,062.56 करोड़ रुपए बढ़कर 3,83,522.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं इन्फोसिस की बाजार हैसियत 10,079.75 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,12,625.06 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर की 6,948.48 करोड़ रुपए बढ़कर 3,85,477.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इसी तरह TCS का बाजार पूंजीकरण 6,891.44 करोड़ रुपए बढ़कर 7,70,251.90 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

HDFC ग्रुप की कंपनियों का बाजार मूल्य घटा

वहीं दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 15,504.38 करोड़ रुपए घटकर 3,18,387.95 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,231.45 करोड़ रुपए घटकर 5,63,000.81 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का 4,546.58 करोड़ रुपए घटकर 2,40,759 करोड़ रुपए रह गया।

SBI, रिलायंस और मारुति को नुकसान

SBI को सप्ताह के दौरान 2,186.53 करोड़ रुपए का मूल्यांकन का नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 2,69,522.54 करोड़ रुपए रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 348.57 करोड़ रुपए घटकर 7,62,704.47 करोड़ रुपए और मारुति का 92.14 करोड़ रुपए घटकर 2,76,351.90 करोड़ रुपए रह गया। 

ये हैं देश की 10 बड़ी कंपनियां

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज,एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, एचडीएफसी,इन्फोसिस, मारुति, SBI तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 78.65 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,947.88 अंक पर पहुंच गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement