Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. NSE पर नहीं शुरू हो पाई दोबारा ट्रेडिंग, सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी से रेट नहीं हो रहे हैं अपडेट

NSE पर नहीं शुरू हो पाई दोबारा ट्रेडिंग, सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी से रेट नहीं हो रहे हैं अपडेट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग को रोक दिया गया है, सॉफ्टवेयर में दिक्कत की वजह से सुबह 10.08 बजे से एनएसई पर रेट अपडेट नहीं हो रहे थे

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 24, 2021 14:34 IST
NSE पर रुकी ट्रेडिंग,...- India TV Paisa
Photo:FILE

NSE पर रुकी ट्रेडिंग, सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से रेट नहीं हो रहे थे अपडेट

नेशनल  स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग को रोक दिया गया है, सॉफ्टवेयर में दिक्कत की वजह से सुबह 10.08 बजे से एनएसई पर रेट अपडेट नहीं हो रहे थे जिसके बाद 11.40 बजे से कैश, फ्यूचर एंड ऑप्शन सेग्मेंट में ट्रेडिंग को रोक दिया गया है। इस बीच एनएसई ने बाजार को दोबारा खोले जाने के समय की घोषणा की। NSE ने बताया था कि बाजार 1.15 बजे से दोबारा ट्रेडिंग शुरू करेगा। इससे पहले 1 बजे से 1.15 बजे से प्री ओपनिंग सेशन होगा। लेकिन अभी तक ट्रेडिंग शुरू नहीं हो सकी है। 

 रिटेल ट्रेडर जो लगातार अपडेट हो रहे प्राइस फीड पर नजर गढ़ाए रहते हैं उन्होंने ट्वीटर पर इस तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें डाली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएसई पर आज सुबह से ही सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि बीएसई पर कारोबार इस समय पहले की तरह सामान्य तरीके से चालू है। एनएसई ने सूचित किया है कि बाजार के दोबारा खुलने का समय जल्द ही निवेशकों और कारो​बारियों को बताया जाएगा। हालांकि इस बीच बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है। 

एनएसई के वक्तव्य में कहा गया है कि नेट कनेक्टिविटी के लिये वह दो दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सेवायें लेता है लेकिन दोनों की सेवायें ही एक साथ असफल होने से प्रणाली बाधित हुई है। हालांकि, बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में दूरसंचार लाइनें काम कर रही है उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। एनएसई ने कहा कि उसके दो सेवा प्रदाताओं के साथ कई दूरसंचार कनेक्शन हैं लेकिन उसे दोनों ही सेवा प्रदाताओं से संदेश प्राप्त हुआ है कि उनके कनेक्शन में कुछ समस्या खड़ी हुई है जिसकी वजह से एनएसई की शेयर कारोबार प्रणाली पर असर पड़ा है। 

एनएसई प्रवक्ता के हवाले से जारी वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘हम पूरी प्रणाली को जितना जल्दी संभव हो सकेगा बहाल करने के लिये काम कर रहे हैं। कनेक्टिविटी में बाधा खड़ी होने की वजह से सभी वर्गों में 11.40 बजे से काम बंद है। जैसे ही कनेक्टिविटी की बाधा दूर होगी काम शुरू कर दिया जायेगा।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement