Thursday, May 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 53 अंक बढ़कर 26747 पर बंद, इन चुनिंदा मिडकैप शेयर में आगे है अच्छे रिटर्न की उम्मीद

सेंसेक्स 53 अंक बढ़कर 26747 पर बंद, इन चुनिंदा मिडकैप शेयर में आगे है अच्छे रिटर्न की उम्मीद

सेंसेक्स 53 अंक की बढ़त के साथ 26747 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक बढ़कर 8,262 के स्तर पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: December 09, 2016 15:56 IST
सेंसेक्स 53 अंक बढ़कर 26747 पर बंद, इन चुनिंदा मिडकैप शेयर में आगे है अच्छे रिटर्न की उम्मीद- India TV Paisa
सेंसेक्स 53 अंक बढ़कर 26747 पर बंद, इन चुनिंदा मिडकैप शेयर में आगे है अच्छे रिटर्न की उम्मीद

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53 अंक की बढ़त के साथ 26747 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक बढ़कर 8,262 के स्तर पर बंद हुआ है। साथ ही, चुनिंदा मिडकैप शेयर इंटलेक्ट इंडिजाइन और IFCI में 20 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रही तेजी

  • स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है, और मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आई।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।
  • बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है।

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 1 फीसदी तक मजबूत होकर 18,700 के बेहद करीब बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की मजबूती आई है।
  • निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

शेयर बाजार में अब आगे क्या 

सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट के ईडी और सीआईओ, कुंज बंसल का कहना है कि पिछले 2-3 दिनों में बाजार ने जरूर बढ़त दिखाई है, लेकिन सितंबर के हाई से लेकर नवंबर के लो पर गौर करें तो इस दौरान बाजार 10 फीसदी टूट गया था। बाजार की इस 10 फीसदी की गिरावट में शेयरों में 20-25 फीसदी का करेक्शन देखने को मिला है। कुछ शेयर अभी भी 20-25 फीसदी के करेक्शन वाले स्तरों के आसपास हैं। इन हालात में ट्रेडर्स के लिए अभी भी चुनौती बनी हुई है, लेकिन मध्यम अवधि के निवेशकों के अच्छा मौका नजर आ रहा है।

फेडरल रिजर्व में मिलेंगे अच्छे रिटर्न!

  • कुंज बंसल का कहना है कि 1.5-2 साल पहले फेडरल बैंक का रिटर्न ऑन एसेट 1 फीसदी के आसपास था, और पिछले समय में दबाव के चलते 0.5 फीसदी तक आ गया था। हालांकि, अब फेडरल बैंक का रिटर्न ऑन एसेट फिर से 1 फीसदी के करीब आ रहा है।
  • यही नहीं अगली 3-4 तिमाहियों में फेडरल बैंक का रिटर्न ऑन एसेट 1.4-1.45 फीसदी हो जाएगा।
  • फेडरल बैंक के एनपीए में भी कमी दिख रही है। फेडरल बैंक में 85 रुपये का स्तर दिखा था, जो अब 70 रुपये के आसपास है।
  • इस तरह शेयर काफी करेक्ट हो चुका है। लिहाजा मध्यम अवधि के लिहाज से फेडरल बैंक में निवेश का काफी अच्छा मौका है।

इन शेयरों में भी है बड़े रिटर्न का दम

  • गोल्डमैन सैक्स ने मारुति सुजुकी को कनविक्शन लिस्ट में शामिल किया है और उसका लक्ष्य 6246 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
  • वहीं एमएंडएम पर भी रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ाकर खरीद की दी है और लक्ष्य 1380 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • गोल्डमैन सैक्स ने मदरसन सुमी की रेटिंग घटाकर न्यूट्रल की दी है और लक्ष्य 314 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • टीवीएस मोटर पर कनविक्शन खरीद की रेटिंग दी है और लक्ष्य 450 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • नोमुरा ने सन फार्मा पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 726 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • क्रेडिट सुईस के मुताबिक हलोल प्लांट को लेकर चिंताएं कम हुईं है। लेकिन अभी तक यूएसएफडीए के टिप्पणियों का खुलासा नहीं हुआ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement