Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार: सेंसेक्स ने लगाई सेंचुरी-निफ्टी 30 अंक उछला, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी

शेयर बाजार: सेंसेक्स ने लगाई सेंचुरी-निफ्टी 30 अंक उछला, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई का 30 बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 28,624 और एनएसई का निफ्टी 30 अंक बढ़कर 8807 पर कारोबार कर रहा है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: September 21, 2016 16:07 IST
नई दिल्ली। मंगलवार की गिरावट के बाद, बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बीएसई का 30 बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 28,624 और एनएसई का निफ्टी 30 अंक बढ़कर 8807 पर कारोबार कर रहा है।

रियल्टी इंडेक्स में खरीदारी

  • एनएसई पर रियल्टी और फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स फ्लैट कारोबार कर रहे हैं।
  • रियल्टी इंडेक्स में 1.07 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.44 फीसदी की तेजी है।
  • आईटी इंडेक्स में भी 0.26 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
  • इसके अलावा एफएमसीजी 0.27 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। ऑटो 0.34 गिरकर और बैंक निफ्टी फ्लैट बना हुआ है।

निफ्टी के 32 शेयरों में खरीदारी

  • निफ्टी के 50 में से 32 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
  • सबसे ज्यादा तेजी भारती इंफ्राटेल 2.23 फीसदी, गेल 1.60 फीसदी, बीपीसीएल 1.16 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 0.98 फीसदी, हिंडाल्को 0.89 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 0.87 फीसदी और भारती एयरटेल 0.78 फीसदी शामिल हैं
  • सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटो कॉर्प 0.88 फीसदी, बजाज ऑटो 0.85 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.78 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.57 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 0.48 फीसदी हैं।

इन शेयरों में सौदे बनाकर की जा सकती है कमाई

1.वे टू वेल्थ डॉट कॉम के सीनियर डेरिवेटिव एनालिस्ट आदित्य अग्रवाल की ट्रेडिंग टिप्स

  • एचडीएफसी फ्यूचर्स : खरीदें, लक्ष्य – 1445 रुपये, स्टॉपलॉस – 1378 रुपये
  • टाटा मोटर्स फ्यूचर्स : बेचें, लक्ष्य – 523 रुपये, स्टॉपलॉस 558 रुपये
  • अरविंद फ्यूचर्स : खरीदें, लक्ष्य – 345 रुपये, स्टॉपलॉस 322 रुपये

2.प्रेसिजन इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के सीएमडी किरण जाधव की ट्रेडिंग टिप्स

  • बायोकॉन : खरीदें, स्टॉपलॉस – 949 रुपये, लक्ष्य 977 रुपये
  • टाटा स्टील : खरीदें, स्टॉपलॉस – 358 रुपये, लक्ष्य 375 रुपये

3.ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन की ट्रेडिंग टिप्स

  • विजया बैंक, एचडीएफसी, एचसीएल टेक : खरीदें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement