Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 277 अंक मजबूत होकर 36,976 पर हुआ बंद, बैंक व वाहन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स 277 अंक मजबूत होकर 36,976 पर हुआ बंद, बैंक व वाहन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स के जिन शेयरों में अच्छी तेजी रही, उसमें येस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और हीरो मोटो कॉर्प शामिल हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Aug 06, 2019 05:56 pm IST, Updated : Aug 06, 2019 05:56 pm IST
Sensex rebounds 277 pts; bank, auto stocks rally- India TV Paisa
Photo:SENSEX REBOUNDS 277 PTS;

Sensex rebounds 277 pts; bank, auto stocks rally

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी लौटी और बैंक तथा वाहन शेयरों की अगुवाई में सेंसेक्स 277 अंक से अधिक की मजबूती के साथ 36,976.85 अंक पर पहुंच गया। निवेशक यह उम्मीद कर रहे हैं कि रिजर्व बैंक ग्राहकों की धारणा को देखते हुए नीतिगत दर रेपो में और कटौती कर सकता है। इससे बाजार धारणा को बल मिला।

नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पांच महीने के न्यूनतम स्तर से ऊपर उठते हुए 86 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। आरबीआई बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा जारी करेगा। तीस नामी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 277. 01 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,976.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 37,241.77 तथा नीचे में 36,536.59 अंक तक गया। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 85.65 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,948.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में अच्छी तेजी रही, उसमें येस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और हीरो मोटो कॉर्प शामिल हैं। इसमें 5.30 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं दूसरी तरफ पावर ग्रिड, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो,  वेदांता, इंफोसिस और आईटीसी में 1.52 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है। ऐसी संभावना है कि केंद्रीय बैंक सुस्ती पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। नीतिगत दर में कटौती के अलावा उद्योग यह भी उम्मीद कर रहा है कि छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति नकदी की स्थिति में सुधार लाने तथा रेपो में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को मिलना सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी।

इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उद्योग प्रमुखों के साथ बैठक से पहले धारणा सकारात्मक रही। यह बैठक इस संभावना के बीच हो रही है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जा सकते हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख देखने को मिला।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement