Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Donald Trump के राष्ट्रपति बनते ही झूम उठी Bitcoin, बना दिया नया रिकॉर्ड

Donald Trump के राष्ट्रपति बनते ही झूम उठी Bitcoin, बना दिया नया रिकॉर्ड

सोमवार को बिटकॉइन की कीमत ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। ट्रंप ने कुछ साल पहले बिटकॉइन को ‘एक घोटाले की तरह’ बताया था, लेकिन हाल में उनका बदला हुआ रुख देखने को मिला है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 21, 2025 7:14 IST, Updated : Jan 21, 2025 7:14 IST
बिटकॉइन प्राइस
Photo:FILE बिटकॉइन प्राइस

डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने का जश्न वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन भी मनाती दिख रही है। शपथ समारोह से पहले ही बिटकॉइन की कीमत में शानदार उछाल देखने को मिल गई थी। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले सोमवार को सुबह बिटकॉइन की कीमत 1.09 लाख डॉलर से अधिक हो गई थी। यह नया ऑल टाइम रिकॉर्ड है। दरअसल, क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को उम्मीद है कि ट्रंप व्हाइट हाउस में लौटने के तुरंत बाद डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देने वाले कदम उठाएंगे।

पहले बिटकॉइन को बताया था घोटाला

ट्रंप ने कुछ साल पहले बिटकॉइन को ‘एक घोटाले की तरह’ बताया था, लेकिन हाल में उनका बदला हुआ रुख देखने को मिला है। ट्रंप ने एक नया क्रिप्टोकरेंसी उद्यम भी शुरू किया है और अमेरिका को दुनिया की ‘क्रिप्टो राजधानी’ बनाने के लिए कार्यकाल की शुरुआत में ही कदम उठाने का वादा किया है। उनके वादों में अमेरिकी क्रिप्टो भंडार बनाना, उद्योग के अनुकूल विनियमन लागू करना और अपने प्रशासन के लिए क्रिप्टो 'जार' नियुक्त करना शामिल है। बिटकॉइन दुनिया की सबसे लोकप्रिय आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी) है, जिसे वर्ष 2009 में बैंकों या सरकारों द्वारा नियंत्रित नहीं की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक करेंसी के रूप में बनाया गया था।

2 साल पहले सिर्फ 20,000 डॉलर थी कीमत

हालांकि, अत्यधिक अस्थिर प्रकृति के साथ अपराधियों, घोटालेबाजों और कुछ देशों द्वारा उनके उपयोग से क्रिप्टोकरेंसी की खूब आलोचना भी हुई है। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से बिटकॉइन की कीमतों में काफी उछाल आ चुका है। पिछले महीने यह पहली बार एक लाख डॉलर से ऊपर पहुंच गयी थी। हालांकि, बाद में यह गिरकर 90,000 डॉलर के करीब आ गई। इस बीच, शुक्रवार को ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के पहले इसके भाव तेज हो गए। कॉइनडेस्क के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत शुक्रवार सुबह करीब पांच प्रतिशत यानी 9,000 डॉलर उछलकर 1.09 लाख डॉलर पर पहुंच गई। दो साल पहले एक बिटकॉइन की कीमत करीब 20,000 डॉलर थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement