
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त उछाल देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 17 फीसदी से अधिक उछल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बीएसई का शेयर आज 4,684 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 5,000 रुपये पर खुला। कारोबारी सत्र में यह अधिकतम 5,519 रुपये तक चला गया। इस शेयर का 52 वीक हाई 6,133 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 2,115 रुपये है। शेयर में उछाल से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 72,986.81 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या है तेजी का कारण?
बीएसई के शेयर में आई इस तेजी की वजह एनएसई है। शेयर बाजार नियामक सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने डेरिवेटिव एक्सपायरी शेड्यूल को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव दिया था। इससे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को वीकली एक्सपायरी डे को बदलने की अपनी योजना को रोकना पड़ा। एनालिस्ट्स का मानना है कि इससे बीएसई को संभावित बाजार हिस्सेदारी के नुकसान को रोकने में मदद मिलेगी। सेबी ने 27 मार्च को जारी सर्कुलर में इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को किसी भी एक्सचेंज पर मंगलवार या गुरुवार तक सीमित करने का प्रस्ताव दिया था।
बीएसई को मिलेगी राहत
इस समय बीएसई के इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी मंगलवार को होती है, जबकि एनएसई ने अप्रैल 2025 से अपनी एक्सपायरी को सोमवार को रखने की योजना बनाई थी, जिसे अब अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है। इससे बीएसई के लिए वॉल्यूम के नुकसान में कमी आएगी और बीएसई की बाजार हिस्सेदारी बनी रहेगी।
बोनस शेयर
इसके अलावा बीएसई का बोर्ड 30 मार्च को बोनस शेयर अलॉटमेंट पर विचार करने के लिए बैठक करने वाला है। इससे बीएसई के शेयर में भारी खरीदारी देखने को मिली। गुरुवार को भी इस शेयर में बड़ी तेजी देखने को मिली थी। गुरुवार को यह शेयर 5 फीसदी उछला था। कंपनियां आमतौर पर स्टॉक लिक्विडिटी बढ़ाने और शेयर प्राइस को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं, जिससे वह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सुलभ हो जाए।