Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Budget 2025 Stocks to Watch : बजट पेश होते समय आज इन शेयरों पर रखें नजर, खुशखबरी आई तो बन जाएंगे रॉकेट

Budget 2025 Stocks to Watch : बजट पेश होते समय आज इन शेयरों पर रखें नजर, खुशखबरी आई तो बन जाएंगे रॉकेट

Budget 2025 Stocks to Watch : बजट में हाउसिंग सेक्टर से जुड़ी घोषणाएं होती हैं, तो आधार हाउसिंग फाइनेंस, एप्टस वैल्यू, आवास फाइनेंसर्स और होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयर पर अच्छा रिस्पांस दिख सकता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 01, 2025 09:31 am IST, Updated : Feb 01, 2025 09:31 am IST
निर्मला सीतारमण- India TV Paisa
Photo:FILE निर्मला सीतारमण

Budget 2025 Stocks to Watch : वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट आज निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी। इस आम बजट में अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़ी कई घोषणाएं हो सकती हैं। बड़ी घोषणाएं होने पर इन सेक्टर्स के शेयरों पर भी असर पड़ेगा। आमतौर पर शनिवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं। लेकिन आज बजट का दिन होने के चलते शेयर बाजारों में सामान्य कामकाज होगा। आइए जानते हैं कि आज आपको किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।

इंफ्रास्ट्रक्चर

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि यह बजट भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने में मदद करेगा। ऐसे में इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। ऐसा होता है, तो एलएंडटी, आईआरबी इन्फ्रा, दिलीप बिल्डकॉन, केएनआर कंस्ट्रक्शन, पीएनसी इंफ्राटेक, केईसी इंटरनेशनल, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, एचजी इन्फ्रा, जीआर इन्फ्रा और एनसीसी वे प्रमुख शेयर हैं, जिन पर पॉजिटिव असर दिख सकता है।

रेलवे

बजट 2025 में रेलवे से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं होती हैं, तो RVNL, जुपिटर वैगन्स, टीटागढ़, RITES और BEML जैसे शेयरों में निवेशकों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल सकता है। इसके अलावा HBL पावर, कर्नेक्स माइक्रो, केईसी इंटरनेशनल, रेलटेल, सीमेंस, टेक्समैको और टीटागढ़ के शेयर भी फोकस में रहेंगे।

बिजली

बजट में पावर सेक्टर से जुड़ी बड़ी घोषणाएं होने पर इस सेक्टर के शेयरों में निवेशकों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल सकता है। पावर सेक्टर के शेयरों में एनटीपीसी, टाटा पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनएचपीसी, एसजेवीएन, सीईएससी, अडानी पावर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और केपी एनर्जी प्रमुख हैं।

इनकम टैक्स

इस बजट में इनकम टैक्स में छूट जैसी घोषणाएं होने पर या ग्रामीण लोगों की इनकम बढ़ाने की घोषणाएं होती हैं, तो एफएमसीजी शेयरों पर अच्छा असर दिखेगा। इससे डाबर, इमामी, एचयूएल और ब्रिटानिया जैसे शेयर फोकस में रह सकते हैं।

हेल्थकेयर

अगर बजट में हेल्थकेयर से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की जाती हैं, तो निवेशक फार्मा कंपनियों के शेयर पर फोकस कर सकते हैं। इस सेक्टर के प्रमुख शेयर सन फार्मा, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज और बायोकॉन हैं। आयुष्मान भारत योजना के बजट को बढ़ाया जाता है, तो अपोलो हॉस्पिटल्स, मैक्स हेल्थ, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, किम्स और जुपिटर के शेयर पर असर दिख सकता है। सीनियर सिटीजंस के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में कटौती से स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और न्यू इंडिया एश्योरेंस के शेयर पर पॉजिटिव असर दिख सकता है। 

हाउसिंग 

इस बजट में हाउसिंग सेक्टर को लेकर भी कई घोषणाएं हो सकती हैं। सरकार किफायती आवास को लेकर कोई घोषणा करती है, तो इससे आधार हाउसिंग फाइनेंस, एप्टस वैल्यू, आवास फाइनेंसर्स और होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयर पर अच्छा रिस्पांस दिख सकता है।

MSME

बजट 2025 में एमएसएमई से जुड़ी योजनाएं आने पर एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी फाइनेंस के शेयर में अच्छा रिस्पांस दिख सकता है।

एग्रीकल्चर

बजट में एग्रीकल्चर से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा आती है, तो इससे श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस जैसे शेयरों को फायदा हो सकता है।

डिफेंस 

सरकार सेना के आधुनिकीकरण से जुड़ी बड़ी घोषणाएं करती है, तो इससे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स और सोलर इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों को फायदा हो सकता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल

सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल सप्लाई चेन से जुड़ी कोई घोषणा करती है, तो  एक्साइड और अमारा राजा के शेयर को फायदा हो सकता है। चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स से जुड़ी घोषणा होने पर बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, ओला इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम और जेबीएम ऑटो के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखेगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement