कोचीन शिपयार्ड और रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार को जोरदार उछाल देखने को मिला। कोचीन शिपयार्ड का स्टॉक करीब 3 बजकर 20 मिनट पर 13.19 प्रतिशत की तेजी पर कारोबार कर रहा था। तब कंपनी का शेयर भाव 2361.90 रुपये पर पहुंच गया था। सत्र के आखिर में कोचीन शिपयार्ड का शेयर 12.52 प्रतिशत की उछाल के साथ 2350.30 रुपये पर बंद हुआ। आज अब तक कंपनी के 1.5 करोड़ से अधिक शेयर सक्रिय कारोबार में शामिल थे। यह इसके 10-दिवसीय औसत वॉल्यूम से करीब 2 गुना अधिक है। हाल के दिनों में डिफेंस स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते एक महीने की बात करें तो इसमें 50 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़त दर्ज की गई है।
कोचीन शिपयार्ड के शेयर क्यों चढ़े
जानकारों का मानना है कि कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में तेजी के पीछे भू-राजनीतिक तनाव के बीच ऑर्डर की उम्मीद एक बड़ी वजह है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, यह मौजूदा समय में 66.35 के पी/ई रेशियो पर कारोबार कर रहा है। बता दें, कोचीन शिपयार्ड ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए 285 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया था। यह बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज किए गए 265 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से करीब 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर में भी तेजी
गुरुवार के कारोबार में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। बीएसई सेंसेक्स पर रामा स्टील ट्यूब्स का शेयर भाव 12.91 प्रतिशत की बड़ी उछाल के साथ कारोबार के आखिर में 13.21 रुपये पर बंद हुआ। रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड ने पीएम कुसुम योजना के तहत 225 मेगावाट की सौर परियोजना में 10% हिस्सेदारी के जरिये अक्षय ऊर्जा में निवेश किया है।
कंपनी के शेयर को आज इससे भी सपोर्ट मिला है। महाराष्ट्र में इस परियोजना के लिए एमएसईडीसीएल के साथ 25 सालों के लिए 3.1/यूनिट की दर से पीपीए किया गया है। इससे स्थिर रिटर्न सुनिश्चित होता है। कंपनी के पिछले प्रदर्शन पर गौर करें तो बीते एक सप्ताह में शेयर भाव में 19.01 प्रतिशत की तेजी आई है। इसी तरह, एक महीने में 32.40 प्रतिशत रिटर्न दिया है। तीन महीने में 32.86 प्रतिशत रिटर्न दिया है।






































