Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ₹388 करोड़ के बाजार विनियमन उल्लंघन मामले में बरी हुए गौतम अडाणी, जानें क्या बोला कोर्ट

₹388 करोड़ के बाजार विनियमन उल्लंघन मामले में बरी हुए गौतम अडाणी, जानें क्या बोला कोर्ट

बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि केस से जुड़ी तमाम दलीलों और सबूतों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया गया, जिससे ये साफ होता है कि इसमें फ्रॉड का कोई मामला नहीं बनता है। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिसंबर, 2019 में सेशन कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी और इसे समय-समय पर आगे बढ़ाया गया था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 17, 2025 17:14 IST, Updated : Mar 17, 2025 17:14 IST
gautam adani, rajesh adani, adani, adani group, market regulation violation case, market regulation,
Photo:GAUTAM ADANI गौतम अडाणी और राजेश अडाणी ने 2019 में किया था हाई कोर्ट का रुख

बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी को एक मामले में बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया। कोर्ट ने गौतम और राजेश को करीब 388 करोड़ रुपये के बाजार विनियमनों के कथित उल्लंघन के मामले में बरी किया है। कोर्ट ने कहा कि फ्रॉड या आपराधिक साजिश का कोई मामला नहीं बनता है। गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) ने साल 2012 में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) और इसके प्रोमोटरों गौतम अडाणी और राजेश अडाणी समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला शुरू किया था। 

गौतम अडाणी और राजेश अडाणी ने 2019 में किया था हाई कोर्ट का रुख

जांच एजेंसी ने गौतम अडाणी और राजेश अडाणी पर आपराधिक साजिश और फ्रॉड का आरोप लगाते हुए आरोपपत्र दाखिल किया था। जिसके बाद दोनों उद्योगपतियों ने साल 2019 में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की और सेशन कोर्ट के आदेश को रद्द करने की अपील की थी। बताते चलें कि सेशन कोर्ट में उन्हें मामले से बरी करने से इनकार कर दिया गया था। जस्टिस आर. एन. लड्ढा की हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने सोमवार को सेशन कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया और दोनों उद्योगपतियों को मामले से बरी कर दिया। 

क्या बोला कोर्ट

बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि केस से जुड़ी तमाम दलीलों और सबूतों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया गया, जिससे ये साफ होता है कि इसमें फ्रॉड का कोई मामला नहीं बनता है। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिसंबर, 2019 में सेशन कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी और इसे समय-समय पर आगे बढ़ाया गया था।

अडाणी एंटरप्राइजेज में शेयरों में आज दिखी तेजी

बताते चलें कि सोमवार को अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 28.05 रुपये (1.26%) की तेजी के साथ 2250.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 2285.55 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 2201.00 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों का 52 वीक हाई 3743.00 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,59,690.66 करोड़ रुपये है।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement