Sunday, March 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना फिर ऑल टाइम हाई पर, प्रति 10 ग्राम Gold की ये है कीमत, जानें चांदी का हाल

सोना फिर ऑल टाइम हाई पर, प्रति 10 ग्राम Gold की ये है कीमत, जानें चांदी का हाल

इससे पहले 7 अक्टूबर को सोने की कीमत रिकॉर्ड 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों में 207 रुपये या 0. 27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 14, 2024 20:10 IST, Updated : Oct 14, 2024 20:10 IST
आभूषण विक्रेताओं की मांग में वृद्धि के चलते विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में कीमती धा
Photo:FILE आभूषण विक्रेताओं की मांग में वृद्धि के चलते विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में कीमती धातु में तेजी आई।

सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में गिरावट आई। शुक्रवार को पीली धातु 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इधर, चांदी 500 रुपये उछलकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले बंद भाव में यह 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सोने के भाव में स्टॉकिस्टों और व्यापारियों की लगातार खरीदारी के कारण बढ़ोतरी दर्ज की गई।

99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव

खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। धातु 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इससे पहले 7 अक्टूबर को सोने की कीमत रिकॉर्ड 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों में 207 रुपये या 0. 27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंधों में 929 रुपये या 1. 01 प्रतिशत की गिरावट आई और वे 90,761 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।

एक्सपर्ट की राय

आभूषण विक्रेताओं की मांग में वृद्धि के चलते विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में कीमती धातु में तेजी आई। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार प्रतिभागी चीन के प्रोत्साहन उपायों के संभावित प्रभाव पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं, हालांकि विशिष्टताओं और कुल आंकड़ों के बारे में अनिश्चितता वैश्विक तरलता प्रवाह में हिचकिचाहट पैदा कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स सोना 0. 25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,669. 50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

कमजोर नोट पर कारोबार शुरू किया

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को मजबूत अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड के दबाव में सोने ने कमजोर नोट पर कारोबार शुरू किया। इसके अलावा, अल्पकालिक व्यापारियों द्वारा लंबी अवधि के परिसमापन ने भी सोने की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव डाला, और मनी मैनेजरों ने अपने नेट-बुलिश दांव कम कर दिए। गांधी ने कहा कि सोने पर कीमतें आठ सप्ताह में सबसे निचले स्तर पर हैं। एशियाई बाजारों में चांदी 1. 17 प्रतिशत गिरकर 31. 39 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement