Saturday, May 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 84% तक का मुनाफा, इस हफ्ते बाजार में लिस्ट होंगे ये 5 शेयर, अभी से दे रहे बंपर रिटर्न, देखिए GMP

84% तक का मुनाफा, इस हफ्ते बाजार में लिस्ट होंगे ये 5 शेयर, अभी से दे रहे बंपर रिटर्न, देखिए GMP

Greenhitech Ventures gmp : ग्रीनहाईटेक वेंचर्स का शेयर ग्रे मार्केट में 84 फीसदी के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। इस हफ्ते 5 शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होनी है।

Pawan Jayaswal Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: April 22, 2024 7:00 IST
इस हफ्ते लिस्ट होने...- India TV Paisa
Photo:FREEPIK इस हफ्ते लिस्ट होने वाले शेयर

Greenhitech Ventures gmp : इस हफ्ते स्टॉक एक्सचेंजों पर 5 शेयरों की लिस्टिंग होने जा रही है। इनमें से 2 आईपीओ इस हफ्ते कुछ दिन खुले रहेंगे। वहीं, 3 आईपीओ बंद हो चुके हैं। इन आईपीओ को निवेशकों से अच्छा-खासा रिस्पांस मिला है। वहीं, इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में 4 नए आईपीओ भी लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें एक जेएनके इंडिया का मेनबोर्ड आईपीओ है और शिवम केमिकल्स, वरया क्रिएशंस तथा एमफोर्स ऑटोटेक के तीन एसएमई आईपीओ हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-से शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं।

ग्रीनहाईटेक वेंचर्स आईपीओ (Greenhitech Ventures IPO)

ग्रीनहाईटेक वेंचर्स का आईपीओ 12 अप्रैल को खुला था और 16 अप्रैल को बंद हुआ। यह आईपीओ 769.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 6.30 करोड़ रुपये के इस एसएमई आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 22 अप्रैल को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 50 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 42 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 84 फीसदी के प्रीमियम के साथ 92 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ (Ramdevbaba Solvent IPO)

रामदेवबाबा सॉल्वेंट का आईपीओ 15 अप्रैल को खुला और 18 अप्रैल को बंद हुआ था। यह आईपीओ 126.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 23 अप्रैल को लिस्ट होगा। यह 50.27 करोड़ रुपये का आईपीओ है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 85 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 7 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 8.24 फीसदी के प्रीमियम के साथ 92 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

ग्रिल स्प्लेंडर सर्विसेज आईपीओ (Grill Splendour Services)

ग्रिल स्प्लेंडर सर्विसेज का आईपीओ 15 अप्रैल को खुला और 18 अप्रैल को बंद हुआ। इस 16.47 करोड़ रुपये के आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 23 अप्रैल को होगी। यह आईपीओ 8.68 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 120 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर की लिस्टिंग 6.67 फीसदी के प्रीमियम के साथ 128 रुपये पर हो सकती है।

वोडाफोन आइडिया एफपीओ (VI FPO)

वोडाफोन आइडिया का 18,000 करोड़ का एफपीओ 18 अप्रैल को खुला था और 22 अप्रैल को बंद होगा। यह एफपीओ अब तक 0.54 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें शेयरों की लिस्टिंग 25 अप्रैल को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 11 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 0.60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 5.45 फीसदी के प्रीमियम के साथ 11.6 रुपये पर हो सकती है।

फाल्कॉन कॉन्सेप्ट्स आईपीओ (Faalcon Concepts IPO)

फाल्कॉन कॉन्सेप्ट्स का 12.09 करोड़ का आईपीओ 19 अप्रैल को खुला था और 23 अप्रैल को बंद हुआ। शेयर की लिस्टिंग 26 अप्रैल को होगी। यह आईपीओ 1.6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 62 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर 8.06 रुपये के प्रीमियम के साथ 67 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement