Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रॉकेट की तरह भागा इस म्यूजिक कंपनी का शेयर, दो साल में 199 का शेयर 5000 रुपये के पार

इस म्यूजिक कंपनी की CD नहीं शेयर खरीदते तो आज होते करोड़पति, 199 का शेयर 5000 रुपये के पार पहुंचा

सारेगामा के शेयर पर नजर डाले तो 27 मार्च, 2020 को कंपनी के प्रति शेयर का भाव 199 रुपये था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 01, 2022 13:28 IST
multibagger stock- India TV Paisa
Photo:FILE

multibagger stock

Highlights

  • 7 मार्च, 2020 को सारेगामा के प्रति शेयर का भाव 199 रुपये था
  • 1 अप्रैल,2022 को प्रति शेयर भाव उछलकर 5068 रुपये पर पहुंचा
  • डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार के डी-मर्जर की खबर से शेयरों में आई जोरदार तेजी

नई दिल्ली। इस भागमभाग के दौर में सुकून के पल गाने सुनने से मिलते हैं। वहीं, अगर आपको पुराने गाने सुनने का शौक है तो सारेगामा के बिना आपका कलेक्शन पूरा नहीं हो सकता। अगर बात करें 70 से 80 के दशक की तो हमारे पैरेंट्स के पास सारेगामा के तमाम वो कैसेट थे जिसमें एक से बढ़कर एक सदाबहार गाने थे। फिर सारेगामा ने कारवां को लॉन्च किया। आज हर घर में कारवां आपको मिल जाएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आज से दो साल पहले भी आप सारेगामा इंडिया के शेयर खरीदें होते तो आप करोड़पति बन गए होते। जी हां, कंपनी का शेयर सिर्फ दो साल में 199 रुपये से बढ़कर 5000 रुपये के पार पहुंच गया है। 

दो साल में 2400% का बंपर रिटर्न दिया

अगर सारेगामा के शेयर पर नजर डाले तो 27 मार्च, 2020 को कंपनी के प्रति शेयर का भाव 199 रुपये था। वहां से जो दौर शुरू हुई है वो रुकने का नाम ले रही है। 1 अप्रैल,2022 को प्रति शेयर भाव उछलकर 5068 रुपये पर पहुंच गया है। यानी बीते दो साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 2400% का बंपर रिटर्न दिया है। बीते पांच दिनों में ही निवेशकों को इस शेयर से करीब 14% रिटर्न मिला है।  

क्यों शेयर में आई जोरदार तेजी 

कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी की वजह है पुराने गाने के हजारों कॉपीराइट्स होना। इस वजह से कंपनी का कारोबारी मॉडल काफी आकर्षक है। इसके साथ ही कंपनी सारेगामा इंडिया ने अपने डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को अलग करने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने इस डी-मर्जर को मंजूरी दे दी है। डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार के डी-मर्जर की खबर से सारेगामा इंडिया के शेयरों की खरीदारी अचानक बढ़ गई। रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि केवल डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन का डीमर्जर किया गया है। कारवां का कारोबार अब भी सारेगामा इंडिया के साथ बना रहेगा। इसका मतलब यह हुआ कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पास कारवां को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचने का नॉन-एक्सक्लूसिव राइट रहेगा। इस वजह से हाल के दिनों में कंपनी के शयरो में जोदार तेजी आई है। डी-मर्जर के तहत सारेगाम इंडिया के मौजूदा शेयरधाकरों को प्रत्येक एक शेयर के बदले डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डिजिड्राइव डिस्ट्रीब्यूटर्स लिमेटेड के दो शेयर मिलेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement