Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 308 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24,650 से फिसला, इन स्टॉक्स में हलचल

शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 308 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24,650 से फिसला, इन स्टॉक्स में हलचल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद का हवाला देते हुए भारतीय निर्यात पर शुल्कों में काफी वृद्धि की चेतावनी दिए जाने के बाद धारणा को एक नया झटका लगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 05, 2025 03:57 pm IST, Updated : Aug 05, 2025 04:19 pm IST
आज के कारोबार के दौरान 2184 शेयरों में गिरावट आई।- India TV Paisa
Photo:PTI आज के कारोबार के दौरान 2184 शेयरों में गिरावट आई।

भारत पर टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प की बयानबाजी के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 308.47 अंक की गिरावट के बाद 80,710.25 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 73.20 अंक टूटकर 24,649.55 के लेवल पर टिका। आज के सत्र में, ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को व्यापक बाजार में भी 0.8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दिनभर के कारोबार में लगभग 1708 शेयरों में तेजी आई, 2184 शेयरों में गिरावट आई और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एक दिन में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

5 अगस्त को निवेशकों को एक दिन में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, क्योंकि बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 452 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 450 लाख करोड़ रुपये रह गया।

ये प्रमुख शेयर पिछड़े

सेंसेक्स के शेयरों में अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, बीईएल, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और सन फार्मास्युटिकल प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। हालांकि, टाइटन, मारुति, ट्रेंट, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

रुपया और कमजोर हुआ

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 87.82 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की अनिश्चितता के कारण घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित होने से रुपये में और गिरावट आने की संभावना है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 87.95 पर खुली और दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.75 के उच्चतम स्तर को छू गई। 

एशियाई बाजारों में आज का रुख

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंग सेंग और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.02 प्रतिशत गिरकर 68.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement