घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 6 अक्तूबर को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स आखिर में 582.95 अंको की तेज बढ़ोतरी के बाद 81,790.12 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी सत्र के आखिर में 183.4 अंकों की तेजी के साथ 25,077.65 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में तेजी बैंक शेयरों में मजबूत खरीदारी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते दर्ज की गई। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, टीसीएस, टेक महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली, जबकि टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट रही।
इन सेक्टर के स्टॉक्स में दिखी ये हलचल
खबर के मुताबिक, सेक्टरों में आईटी इंडेक्स 2 प्रतिशत, हेल्थकेयर इंडेक्स 1 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.2 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.7 प्रतिशत और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.4 प्रतिशत बढ़ा, जबकि मेटल, मीडिया और एफएमसीजी में 0.3-0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
IT और बैंकिंग शेयरों में रही तेजी
निवेशकों की ओर से वैल्यू बायिंग के चलते निफ्टी ने बीते तीन कारोबारी सत्रों में 466 अंकों (1.89%) की मजबूती दर्ज करते हुए सोमवार को एक बार फिर 25,000 का स्तर हासिल कर लिया। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और ईटरनल (Eternal) जैसे शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। हालांकि, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और टाइटन जैसे स्टॉक्स नुकसान में रहे।
एक्सपर्ट ने क्या कहा
जियोजित इन्वेस्टमेंट के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार ने लगातार तीसरे दिन मजबूती दिखाई। इस बढ़त में मुख्य भूमिका वित्तीय सेवाओं और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की रही। निवेशकों ने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजों से पहले मजबूत बैंकिंग अपडेट्स और आकर्षक मूल्यांकन को देखते हुए जमकर खरीदारी की।






































